[ad_1]
मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से जनता बेहाल है। प्रदेश के कई जिलों में पारा 45 पार हो चुका है। नौतपा के दूसरे दिन लू के थपेड़ों से जहां इंसान झुलस रहे हैं, वहीं बेजुबान जानवर और पशु पक्षी भी हलाकान हो रहे हैं।
.
राजधानी भोपाल में पशु पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं कॉलोनियों में अभियान चला रही हैं। जिसमें पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्थाएं समाज सेवी संस्थाएं कर रही हैं। इसी के तहत रविवार को पंजाबी बाग में स्थानीय पार्षद अशोक वाणी और सूर्यकांत गुप्ता ने रहवासियों को सकोरे वितरित किए। साथ ही पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने का सभी को संकल्प दिलाया।
पंजाबी बाग कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में यह व्यवस्था की गई। इस मौके पर कॉलोनी के गणमान्य नागरिक मोना दुग्गल, अंजू मलिक, सोनम मलिक,मिसेज गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल हुए।
[ad_2]
Source link