[ad_1]
Heat Wave In Pakistan : इस साल गर्मी अपने रिकॉर्ड तोड़ रही है, भारत ही नहीं बाकी देश भी भीषण गर्मी से बेहाल हैं. पाकिस्तान का हाल तो काफी बुरा है, वहां के कई जिलों का तापमान तो 50 डिग्री सेल्सियस को भी टच कर गया, जो धरती के सबसे गर्म शहर बन गए हैं. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंध प्रांत के कई शहरों का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को छू गया है.
पाकिस्तानी मौसम विभाग का कहना है कि सिंध के जैकोबाबाद जिले में गुरुवार को पारा का स्तर 50 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया, जो इस साल अब तक दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान है. जिले में पारा 50 तक पहुंचना एक रिकॉर्ड है. मौसम विभाग के महानिदेशक सरदार सरफराज अहमद ने कहा कि जैकोबाबाद में 50 सेल्सियस तापमान है, यह जिला धरती का सबसे गर्म शहर बना हुआ है. अहमद ने कहा कि अभी इससे राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं हैं. जून के पहले सप्ताह तक लू के आसार हैं.
ये है पाकिस्तान के शहरों का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, सिंध प्रांत के लरकाना में 49.7 डिग्री सेल्सियस, दादू में 49.5C डिग्री सेल्सियस और खैरपुर जिले में 49.3C डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सरफराज के अनुसार, पाकिस्तान में अब तक का उच्चतम तापमान 54 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो 28 मई 2017 को तटीय जिले तुरबत में दर्ज किया गया था. पाकिस्तान के कराची में गुरुवार को तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक था. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पारा सामान्य से काफी ज्यादा है. गुरुवार को सिंध के 11 शहरों में पारा 48 डिग्री सेल्सियस या उससे भी अधिक रहा. जो सामान्य 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है. मौसम विभाग की मानें तो भीषण गर्मी 3 जून तक ऐसे ही रहेगी.पंजाब के कुछ हिस्सों में गर्मी का प्रकोप 4 जून के बाद कम हो सकता है.
आंकड़ों के मुताबिक, जकोबाबाद, दादू और मोहनजोदड़ो लगातार दूसरे दिन पूरे देश में सबसे गर्म स्थान बने रहे. इन शहरों में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर गुरुवार को 50 डिग्री सेल्सियस हो गया. जैकोबाबाद ने मई के औसत तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस से 6.2 डिग्री सेल्सियस का उच्चतम स्तर भी दर्ज किया.
[ad_2]
Source link