[ad_1]
Bangladesh MP Anwarul Azim Murder : बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. इसे प्री प्लान्ड मर्डर कहा जा रहा है. पश्चिम बंगाल सीआईडी ने एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है. यह वही कसाई है, जिसने हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े किए थे. अजीम अनार भारत कब आए, वह कब यहां से लापता हुए, जानें उनसे जुड़ीं 10 बड़ी अपडेट्स.
- बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार 18 मई को भारत में लापता हुए, उनका शव बुधवार को कोलकाता में पाया गया.
- सीसीटीवी फुटेज में 13 मई को अनवारुल अजीम कोलकाता के न्यू टाउन में एक्वाटिका के पास डुप्लेक्स फ्लैटों वाले गेट से 3 व्यक्तियों के साथ जाते दिखे. वह 12 मई को इलाज के लिए भारत आए थे.
- 14 मई को सुबह 10 बजे सांसद के साथ फ्लैट में प्रवेश करने वाले 2 व्यक्ति लगेज बैग के साथ निकलते हुए फुटेज में देखे गए. इसी तरह तीसरा व्यक्ति भी ट्रॉली बैग लेकर कुछ देर बाद निकलता हुआ दिखाई दिया. 14 मई को यह बताकर निकले थे कि वह उसी दिन लौट आएंगे. हालांकि, उसके बाद से उनका पता नहीं चल सका और उनका मोबाइल फोन भी बंद हो गया.
- 18 मई को उनके लापता होने की खबर मीडिया में छा गई, 22 मई को उनका शव कई टुकड़ों में मिला, उधर बांग्लादेश के गृहमंत्री ने कहा, अजीम की हत्या में बांग्लादेश में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी हत्या योजना बनाकर की गई है. भारत और बांग्लादेश की एजेंसियां मिलकर जांच कर रही हैं.
- 23 मई को पश्चिम बंगाल सीआईडी ने कहा, एक कसाई को गिरफ्तार किया गया है, जिसे बांग्लादेश के सांसद को काटने के लिए बुलाया गया था. मुंबई से आए कसाई ने उनकी हड्डियों को भी छोटे छोटे टुकड़ों में काटा और पहचान मिटाने के लिए शव को पैक करके ठिकाने लगा दिया.
- कसाई की पहचान जिहाद हवलदार के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 24 साल है. जांच में पता चला कि वह मुंबई में अवैध रूप से रह रहा था. अजीम की हत्या से 2 महीने पहले उसे कोलकाता लाया गया था.
- कसाई ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने बांग्लादेश के मूल निवासी और अमेरिकी नागरिक अख्तरुज्जमां के आदेश पर यह काम किया है. उसे ही अब हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
- कसाई हवलदार और 4 अन्य बांग्लादेशियों ने सांसद की पहले गला दबाकर फ्लैट में हत्या की, इसके बाद शव के टुकड़े टुकड़े कर दिए. मांस को पैकेटों में भरकर कोलकाता के अलग अलग इलाकों में ठिकाने लगा दिया.
- हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पॉली पैक को उठाया और कभी ट्रेन तो कभी बस के जरिए सफर करते हुए कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में ले जाकर इन्हें फेंक दिया. आरोपी कसाई को अब कोर्ट ले जाया जाएगा और फिर बॉडी के हिस्सों को रिकवर किया जाएगा.
- बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके एक दोस्त ने उनकी (सांसद) हत्या के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी. सीआईडी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार (23 मई) को यह जानकारी दी है.
[ad_2]
Source link