[ad_1]
रोहतक में रिटायर्ड मास्टर से ठगी का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब रिटायर्ड मास्टर एटीएम से पैसे निकालने गया। तो इसी दौरान मदद के बहाने आए 2 युवकों ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके खाते से करीब 50 हजार रुपए निकाल लिए।
.
रोहतक की भरत कॉलोनी निवासी जिले सिंह ने मॉडल टाउन पुलिस चौकी में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह एसएस अध्यापक था और अब रिटायर्ड हो चुका है। उनकी उम्र करीब 85 वर्ष है। वह 21 मई की शाम करीब साढ़े 6 बजे अपने एटीएम से पैसे निकालने थे। इसलिए वह शीला बाईपास स्थित एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए। जब वह मशीन से पैसे निकालने के लिए गया तो 2 युवकों ने उसका एटीएम कार्ड धोखाधड़ी करके बदल लिया।
50 हजार रुपए निकाले
उन्होंने बताया कि आरोपी मदद के बहाने एटीएम बूथ में घुसे। आरोपियों ने मदद के लिए कहा और एटीएम कार्ड बदल लिया। जिसके बाद उन्होंने पैसे निकाले। आरोपियों ने एटीएम बदलकर 50 हजार रुपए निकाल लिए। जब उसे इसका पता लगा तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
[ad_2]
Source link