[ad_1]
नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की प्रदेश और देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…
.
1. वैशाख की बुद्ध पूर्णिमा पर नर्मदा में स्नान – ध्यान, घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़
वैशाख माह की बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। नर्मदापुरम, जबलपुर, ओंकारेश्वर में नर्मदा के तटों पर सुबह 5 बजे से ही भक्त पहुंचना शुरू हो गए। उज्जैन में शिप्रा के तटों पर भी भीड़ है। सुबह से ही स्नान – धान, पूजन – पाठ और धार्मिक अनुष्ठान का सिलसिला जारी है। शाम को नर्मदा के सेठानी घाट पर महाआरती और दीपदान होगा।
2. एमपी में लू का अलर्ट, भोपाल-इंदौर में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर
मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल और मालवा-निमाड़ के शहर भट्टी की तरह तप रहे हैं। पिछले 2 दिन से रतलाम सबसे हॉट है। वहीं, भोपाल-इंदौर में टेम्प्रेचर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जबकि ग्वालियर-चंबल में लू का असर है। मौसम विभाग भोपाल के सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, 24-25 मई से पूरे प्रदेश में तेज गर्मी रहेगी। भीषण लू का अलर्ट भी जारी किया है।
3. स्वाति मालीवाल केस- केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ होगी; बिभव की रिमांड का आखिरी दिन
स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस केजरीवाल की पत्नी और उनके माता-पिता से पूछताछ करेगी। उधर, आरोपी पीए बिभव कुमार की रिमांड आज खत्म हो रही है। उसे तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा। राज्यसभा सांसद मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने मामले में 16 मई को FIR दर्ज की थी। बिभव को सीएम हाउस से 18 मई अरेस्ट किया गया था।
4. उज्जैन में धार्मिकस्थलों का हिस्सा तोड़ने पहुंची टीम, महिलाएं रोड पर बैठीं
उज्जैन में केडी गेट से इमली चौराहा तक चौड़ीकरण में आड़े आ रहे धार्मिक स्थलों और मकानों के प्रभावित हिस्सों को गुरुवार सुबह प्रशासन की टीम हटाने पहुंची है। मुस्लिम समाज के लोग इसके विरोध में उतर आए। महिलाएं मस्जिद के सामने ही सड़क पर बैठ गईं। नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों ने समझाया, तब समाज के लोगों ने खुद ही मस्जिद के हिस्से को गिराने का निर्णय लिया।
5. पुणे एक्सीडेंट केस: आरोपी के दादा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, फडणवीस बोले- जांच होगी
पुणे एक्सीडेंट केस में नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन निकला है। बताया जा रहा है कि 2021 में सुरेंद्र ने अपने भाई आरके अग्रवाल के साथ प्रॉपर्टी विवाद निपटाने के लिए छोटा राजन से मदद मांगी थी। महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इसकी भी जांच होगी। 19 मई को नाबालिग ने पोर्श कार से दो IT इंजीनियर्स युवक-युवती को टक्कर मारी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी के पिता सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
6. भोपाल के होटल की थाली में निकला कॉकरोच, मैनेजर ने मानने से इनकार किया
भोपाल के एक होटल के खाने की थाली में कॉकरोच निकला। मरा हुआ कॉकरोच देख ग्राहक चौंक उठे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, फूड इंस्पेक्टर से भी शिकायत की गई है। खाने की थाली में कॉकरोच निकलने पर ग्राहकों ने हंगामा कर दिया। ग्राहक ने बताया, मैनेजर कॉकरोच की बात मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन हमने वीडियो बना लिए थे। जिन्हें फूड इंस्पेक्टर को सौंपे हैं।
7. चुनाव आयोग बूथ वार वोटिंग डेटा देने के खिलाफ, सुप्रीम कोर्ट में कहा- इससे वोटर्स में भ्रम फैलेगा
चुनाव आयोग ने वोटिंग के 48 घंटे के भीतर बूथ वार वोटिंग डेटा सार्वजनिक करने की मांग का विरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एफिडेविट में आयोग ने कहा, डेटा का खुलासा करने से मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा होगा, क्योंकि इसमें बैलेट पेपर की गिनती भी शामिल होगी। NGO एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई है। इसमें वोटिंग के 48 घंटे के भीतर फाइनल डेटा आयोग के वेबसाइट पर जारी करने की मांग की गई है।
8. महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति के अध्यक्ष का निधन:घर से मंदिर जाने के लिए निकले, रास्ते में बिगड़ी तबीयत
महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा (63) का निधन हो गया। वे गुरुवार सुबह महाकाल मंदिर जाने के लिए निकले थे। आशीष पुजारी ने बताया कि दो दिन से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। सुबह जब वे गुदरी स्थित घर से महाकाल मंदिर की ओ आए तो मंदिर में प्रवेश से ठीक पहले ही उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
9. RCB प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली टीम बनी: कोहली के 8 हजार IPL रन पूरे
IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच हारकर RCB टूर्नामेंट से बाहर हो गई। RCB प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी है। टीम ने कुल 16 प्लेऑफ मुकाबले खेले, जिसमें उसे 10 मैचों में हार मिली है। इसमें 3 फाइनल भी शामिल हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा प्लेऑफ CSK ने हारे थे। CSK ने अब तक 26 प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं, जिनमें उसे 9 में हार और 17 में जीत मिली है।
10. ओवैसी ने भाजपा से पूछा- PoK वापस पाने में और कितने साल लगेंगे, 10 साल में क्यों नहीं किया
यूपी के प्रयागराज में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा से पूछा कि PoK वापस पाने में और कितने साल लगेंगे? यह काम पिछले 10 सालों में क्यों नहीं किया। मैं चाहता हूं कि PoK को भारत में शामिल किया जाए, लेकिन यह मुद्दा केवल चुनाव के दौरान ही सामने आता है। यूपी में 14 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी।
[ad_2]
Source link