[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई को वोट डाले जाएंगे। इस दिन दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर भी मतदान होंगे। दिल्ली में चुनाव से पहले करोड़ों रुपये जब्त किए गए हैं। DCP इलेक्शन सेल, संजय सहरावत ने बताया है कि चुनाव से पहले दिल्ली में करीब 14 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। इन पैसों को लेकर अभी छानबीन चल रही है। डीसीपी ने बताया है कि मतदान के दिन व्यापक पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी और कई तरह से निगरानी की जाएगी।
33,000 जवानों की तैनाती
दिल्ली में चुनाव को लेकर DCP इलेक्शन सेल, संजय सहरावत ने कहा कि 25 मई को होने वाले चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां कुल 2628 वोटिंग सेंटर हैं जिनमें से 429 काफी संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। पोलिंग बूथ पर दिल्ली पुलिस के 33,000 जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरामिलिट्री की 51 कंपनियां और राजस्थान, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से आए 17, 500 होम गार्ड भी ड्यूटी पर लगाए गए हैं।
ड्रोन से निगरानी
अत्यधिक संवेदनशील इलाकों में ड्रोन की तैनाती की गई है और यहां गैरकानूनी गतिविधियों पर ड्रोन के जरिए ही नजर रखी जाएगी। दिल्ली से सटी सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और इनपर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। इसी दिन दिल्ली के अलावा हरियाणा में भी चुनाव होने हैं। ऐसे में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर दिल्ली और हरियाणा की पुलिस मिलकर जांच करेंगी।
साइबर क्राइम मॉनिटरिंग सेल का गठन
डीसीपी ने बताया कि स्टोरेज सेंटर और काउंटिंग सेंटर के बाहर दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री पुलिस की तैनाती की जाएगी। ईवीएम को लाने और ले जाने के लिए प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। चुनाव को देखते हुए साइबर क्राइम मॉनिटरिंग सेल भी बनाया गया है। अगर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश की गई तो स्पेशल साइबर ब्रांच इस मामले की तफ्तीश करेगी।
[ad_2]
Source link