[ad_1]
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर के चकरपुर में 18 मई को मृत मिले सचेंडी के कन्हई गांव निवासी अजय कमल (22) की हत्या का खुलासा हो गया है।उसके ससुर और साले ने ही पड़ोसियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। दूसरी जाति के अजय से बेटी के प्रेमविवाह कर लेने से ये लोग नाराज थे। इसके चलते ही साजिश के तहत अजय का वैन से अपहरण किया, फिर अंगौछे से गला कसकर मार डाला था। इसके बाद शव चकरपुर में फेंक दिया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी पिता-पुत्र समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी अभी फरार हैं।
डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि कन्हई गांव निवासी अजय कमल के घर के सामने ही रहने वाले राजबहादुर की बेटी आकृति उर्फ लकी से प्रेम संबंध थे। अजय और आकृति की जाति अलग-अलग थी। इसके चलते दोनों की शादी नहीं हो सकी थी। पिछले साल 17 मई को आकृति का विवाह रनियां में कर दिया गया था। चार दिन बाद चौथी पर आकृति मायके आई तो मौका पाकर अजय के साथ चली गई थी। इस पर आकृति के पिता राजबहादुर ने अजय समेत दो लोगों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
[ad_2]
Source link