[ad_1]
कुरुक्षेत्र में एनएच 44 पर दुर्घटनाग्रस्त बस।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के एनएच-44 पर गांव झिरबड़ी पुल पर हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इसमें बस ड्राइवर मुकेश कुमार की एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत गई। हादसे में बस में सवार 15-20 यात्रियों को भी चोटें आई। उनका इलाज भी अस्पता
.
चंडीगढ़ जा रही थी बस
पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम डिपो की बस गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही थी। जैसे ही बस सुबह करीब 5 बजे झिरबड़ी गांव के पास पुल पर चढ़ने लगी तो आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। ट्रक लगते ही बस बेकाबू होकर पुल से नीचे गिरने लगी, मगर रेलिंग के नीचे गिरने से बच गई।
हादसे में चालक मुकेश कुमार समेत 15-20 सवारियां गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। सूचना पाकर हाईवे और डायल-112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा घायलों को बस से बाहर निकालकर एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया।
5 यात्रियों का चल रहा इलाज
अस्पताल में इलाज के दौरान बस चालक मुकेश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस बस के परिचालक और यात्रियों के बयान दर्ज कर रही है। हादसे में जख्मी सवारियां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी लेकर जा चुके हैं। अभी अस्पताल में 5-6 लोग इलाज करवा रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link