[ad_1]
जोधपुर ग्रामीण की शेरगढ़ थाना पुलिस ने फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी राजस्थान के विभिन्न राज्यों मे एटीएम लूट के मामलों में फरार चल
.
5 जिलों के ATM लूटे थे
ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मामले में हिस्ट्रीशीटर भोमाराम पुत्र श्यामराम भील निवासी शेरगढ़ को पकड़ा गया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में 1 फरवरी की रात सेंट्रल बैंक आफ इंडिया पुलिस थाना हिंडोली में एटीएम लूट, 24 फरवरी की रात पाली जिले में एसबीआई बैंक एटीएम लूट, 4 मार्च ब्यावर जिले में एटीएम लूट, 6 मार्च की रात कोटपूतली बहरोड और 10 मार्च की रात ICICI बैंक एटीएम जिला उदयपुर में वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी अपने गिरोह के साथ पिछले 1 साल से लूट की वारदात कर रहा था। पुलिस कार्रवाई में शेरगढ़ थाना अधिकारी सवाई सिंह हेड कॉन्स्टेबल मंगेलाल, कॉन्स्टेबल जीवन राम रमेश और कैलाश शामिल रहे।
[ad_2]
Source link