[ad_1]
नांगल चौधरी के गावं बसीरपुर में लगी आग।
हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव बसीरपुर में आज अचानक रोड किनारे रखे हुए घरों के ईंधन में आग लग गई। आग से दर्जनों घरों का ईंधन जल कर खाक हो गया। ग्रामीणों ने पानी के टैंकर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। इसके
.
आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे फायर ब्रिगेड कर्मी।
नारनौल- निजामपुर रोड पर बसीरपुर गांव में रोड के किनारे लोगों ने घर के इंधन के लिए उपले व लकड़ी आदि रखे हुए थे। मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते ईंधन में आग लगा गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। लेकिन करीब 1 घंटे की देरी के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।
जले हुए ईंधन को देखते हुए ग्रामीण।
क्या होता है घर का ईंधन
ग्रामीण क्षेत्र में खाना बनाने के लिए लकड़ी, उपले व फसल से बचे अवशेष का प्रयोग किया जाता है। इसको एक इकट्ठा करके पूरे साल उसका प्रयोग किया जाता है। थाना प्रभारी जगदीश ने बताया की ऊपर से बिजली के तार गुजर रहे हैं। प्राथमिक दृष्टि से लग रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। बाकी जांच के बाद चीज सामने आएगी।
[ad_2]
Source link