[ad_1]
लगातार मेडल जीतकर झज्जर जिले का नाम देश और विदेश में रोशन करने वाली पिस्टल शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर का पेरिस में होने वाले ओलंपिक गेम में चयन हुआ है l मनु भाकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी l मनु भाकर ने कहा कि इस बार ओलंपिक म
.
मनु भाकर ने कहा कि मेरा सपना है कि मै 10 या 12 साल और शूटिंग गेम खेलू और जितने हो सकें उतने ओलंपिक खेलूं और देश के लिए मेडल जीतू। अभी मेरा सपना यही है कि जितना लंबा मेरा कैरियर हो सकता है मैं उतनी मेहनत करके उसे कैरियर को लंबा रख सकूं।
बच्चों के मददगार बने माता-पिता- मनु
ओलंपिक खिलाड़ी मनु भाकर ने उन माता-पिता को भी अपना संदेश दिया जो अपनी बेटियों को खेलों की तरफ नहीं भेजते। मनु भाकर ने कहा कि मै सभी माता-पिता को कहना चाहती हूं कि अगर आप ही अपने बच्चों का साथ नहीं देंगे और अगर आप ही अपने बच्चों के लिए मददगार नहीं होंगे तो दूसरा कौन होगा। सबसे पहले बच्चे को मजबूती उसके घर से मिलती है। अगर आप लोग अपने बच्चों की सपोर्ट करोगे तो क्या पता मेरी जगह आज या कल वो बैठे हो। उन्होंने कहा मेरा भी कैरियर ऐसा ही रहा है। अगर मेरी मम्मी, पापा और भाई का मुझे सहयोग नहीं मिलता तो शायद मै आज यहा नहीं होती और ना ही ओलंपिक खेल रही होती।
मनु भाकर, अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी।
शूटिंग अकादमी बनाने की रखी मांग
झज्जर जिले में शूटिंग अकादमी की मांग को लेकर बोली मनु भाकर कहा दो बार जिले में शूटिंग अकादमी की घोषणा हुई है, कि जिले में बड़ी शूटिंग अकादमी बनाई जाएगी। लेकिन अभी तक उस पर कोई काम नहीं हुआ है। हरियाणा से कितने बच्चे हैं जो शूटिंग कर रहे हैं, और शूटिंग में लाखों बच्चे हैं जो नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पार्टिसिपेट कर रहे हैं। लेकिन हमारे पास हरियाणा में एक भी बड़ी शूटिंग रेंज नहीं है। जिसके कारण तैयारी के लिए बच्चों को दिल्ली या कहीं दूसरी जगह जाना पड़ता है। जिसके कारण उनकी पढ़ाई भी छूट जाती है और महीनों उन्हें बाहर रहना पड़ता है। झज्जर के बच्चे मेडल ला रहे हैं, लेकिन यहां पर शूटिंग रेंज की सुविधा नहीं है।
[ad_2]
Source link