[ad_1]
सीएम योगी के आगमन की तैयारियां जांचते अधिकारी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सगड़ी विधानसभा में आ रहे हैं। वहीं लालगंज लोकसभा में सपा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव निजामाबाद विधानसभा के खरेंवा मोड़ सरायमीर में आ रहे हैं। उनकी जनसभा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।
दोनों स्थानों पर हेलिपैड बनाए जा रहे हैं। वहीं सुरक्षा को लेकर भी पुलिस प्रशासन अलर्ट है। मंगलवार को भी जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन सगड़ी तहसील के जीयनपुर में हो रहा है। वहीं विधानसभा निजामाबाद के खरेंवा मोड़ सरायमीर में 12.30 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा होगी।
डिंपल यादव की जनसभा 21 मई को
मेंहनगर के खरिहानी बाजार में हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के ठीक एक दिन बाद ही पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी एवं मैनपुरी सांसद डिंपल यादव खरिहानी बाजार स्थित वंसरिया बाग में मंगलवार जनसभा करेंगी। इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक पूजा सरोज व पूर्व एमएलसी व प्रदेश कार्यकारिणी सचिव कमला प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दी।
[ad_2]
Source link