[ad_1]
.
खड़गपुर शहर के नीमपुरा आर्य विद्यापीठ हाई स्कूल मैदान में मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। साथ ही मोदी ने सीएए को लेकर तृणमूल को सीधी चेतावनी भी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल को घुसपैठियों का समर्थक और राज्य की जनता के खिलाफ बताया। प्रधानमंत्री ने बताया कि तृणमूल घुसपैठियों का समर्थन करती है और राज्य के लोगों का विरोध करती है।
तृणमूल राज्य के लोगों का भला नहीं चाहती, वह केवल घुसपैठियों को सुविधा देना चाहती हैं। वोट बैंक को खुश करने के लिए बंगाल में भयानक खेल खेल रहे हैं। तृणमूल उन सभी क्षेत्रों की सीटों को अपने लिए सुरक्षित सीट मानती है जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं। पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर घुसपैठियों के लिए जनसंख्या पैटर्न बदल गया है। मैं लोगो से वादा करता हूं कि दुनिया की कोई ताकत सीएए को नहीं रोक सकती। सीएए संवैधानिक गारंटी है, ये मोदी की गारंटी है। मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल की राजनीति का मतलब बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाना, हिंदुओं की हत्या करना, दलितों पर अत्याचार करना है। तुष्टिकरण, आतंक और भाई-भतीजावाद। मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अब भारत सेवाश्रम संघ, रामकृष्ण मिशन, इस्कॉन जैसी धार्मिक और सेवा संस्थाओं को छोटा कर रही हैं।
भाजपा की आंधी ने तृणमूल के आतंक और भ्रष्टाचार के किले को ध्वस्त करना शुरु कर दिया है। यह देखकर तृणमूल बौखला गई है। 25 मई को एक बार फिर जोर लगाएं, ताकि पश्चिम बंगाल में तृणमूल का अत्याचार, आतंक और भ्रष्टाचार का किला पूरी तरह से ध्वस्त हो जाए। मोदी ने कांग्रेस और तृणमूल को एक ही सिक्के के दो पहलू बताकर हमला बोला। बंगाल में एक दूसरे का विरोध और दिल्ली में दोस्ती। मुख्यमंत्री अब कह रहे हैं कि मैं इंडी गठबंधन में हूं। क्या आप उनके दोहरेपन का समर्थन करते हैं? केंद्र में मजबूत सरकार बने इसलिए भाजपा को वोट दें।
मेदिनीपुर लोकसभा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल और घाटल उम्मीदवार हिरन चट्टोपाध्याय को जिताने का आह्वान करते हुए मोदी ने बताया कि इन दोनों को जिताएं। उनके वोट करने का मतलब है कि यह मोदी के खाते में जाएगा। वहीं मोदी की सभा मे बच्चे राम लक्ष्मण का वेशभूषा धारण कर पहुंचे थे, वहीं महिलाओं को मोदी संगीत की धुन पर नृत्य करते देखा गया। घाटशिला| पीएम की जनसभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार सके। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। वाहनों के अनाधिकृत प्रवेश रोकने को लेकर जगह-जगह बैरियर लगाए गए थे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सैकड़ों अधिकारी और हजारों पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
जनसभा स्थल के समीप स्थित फ्लैट पर भी पुलिस बल मौजूद थे। घाटशिला-मऊभण्डार मुख्य सड़क पर हजारों जवान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वीवीआईपी और वीआईपी गेट पर जांच के बाद ही जाने की अनुमति दी जा रही थी। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया था। घाटशिला| पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा स्थल पर पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। उमसभरी गर्मी में पीएम को देखने एवं सुनने के लिए सुबह सात बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। लोगों को यह उम्मीद थी कि पंडाल परिसर में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था होगी लेकिन ऐसा नहीं था। नतीजतन, पानी के लिए लोग त्राहिमाम करने लगे। वहीं, शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हुई।
मऊभंडार में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने में स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने महत्ती भूमिका अदा की। पीएम के स्वागत में पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव, जिला उपाध्यक्ष विजय पांडेय, जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, मनोज प्रताप सिंह, डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, संजय अग्रवाल, देवयानी मुर्मू, संजय तिवारी, ज्योत्सना मई बेरा, साधन मल्लिक, करण सिंह, राजीव महापात्र, हिमांशु मिश्रा, गौर चन्द्र पात्र, अजय साहा, निर्मल दूबे समेत कई अन्य शामिल रहे। मंच पर पीएम के साथ जिला परिषद की चैयरमैन बारी मुर्मू, पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस, जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव, सुधांशु ओझा, कन्हैया सिंह, लखन मार्डी, इंद्रजीत सिंह, सौरव चक्रवर्ती, हराधन सिंह आदि मौजूद थे।
[ad_2]
Source link