[ad_1]
.
हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में रविवार को वैशाख शुक्ल पक्ष की मोहिनी एकादशी के अवसर पर मंदिर का आठवां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कोलकाता व बेंगलुरु से मंगाए गए फूलों से श्याम बाबा का आकर्षक शृंगार किया गया था। सुबह से ही मंदिर में भक्तों की कतार लगी रही।
कोलकाता से आए अभिषेक शर्मा के श्याम भजन ने भक्तों को झूमने पर मजबूर किया। मेरे श्याम का जग दीवाना है…, हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे मुलाकात हो जाए तुम सामने बैठे हो थोड़ी बात हो जाए… आदि भजनों से हरमू रोड गूंजता रहा। मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल, स्लज अग्रवाल, पवन शर्मा, मदन सोनी, तनय कटपाल, पंकज गाड़ोदिया आदि ने भी भजनों का निरंतर गायन कर भक्तों को झुमाया। इससे पूर्व सुबह 8.30 बजे भव्य शृंगार आरती की गई। दोपहर के बाद मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा व मंदिर के आचार्य ने बाबा का संध्याकाल विशेष शृंगार करके बाबा को मनभावन रूप दिया। एकादशी के अवसर पर विशेष प्रसाद व फल भक्तों के बीच निरंतर वितरित किया गया। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, संजय सराफ, अरविंद सोमानी, रौनक पोद्दार, रोशन खेमका, दिनेश अग्रवाल, आशुतोष खेतान, मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी व पत्नी अन्नपूर्णा सरावगी, अन्नपूर्णा सरावगी, अमित मित्तल, मोहित व अन्य मौजूद थे। रांची| पहाड़ी मंदिर के पास स्थित श्रीलक्ष्मी-वेंकटेश्वर मंदिर में मोहिनी एकादशी के उपलक्ष्य पर कई अनुष्ठान हुए। भगवान श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर का षोडोषोपचार विधि से तिरुवाराधन हुआ और आरती की गई। भगवान के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। इस अवसर पर भोग अनीश-सोनिया अग्रवाल व आशीष-अश्विका अग्रवाल ने लगवाई। राम अवतार नारसरिया, अनूप अग्रवाल, प्रदीप नारसरिया, जगमोहन नारसरिया, घनश्याम दास शर्मा, रंजन सिंह, गौरीशंकर साबू, रामवृक्ष साहू के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था के सागर में गोता लगाया।
[ad_2]
Source link