[ad_1]
व्यापार मंडल ने किया दोनों भाई बहन का स्वागत।
हरियाणा में लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि करीब आते ही मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान भी तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में हिसार जिले के अग्रोहा निवासी पारुल और अंकुश लोगों को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल पर निकले हैं।
.
दोनों भाई बहन हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। दोनों भाई बहन पहले मतदान फिर जलपान, एक वोट से होती जीत हार, नहीं हो कोई वोट बेकार जैसे स्लोगन से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे है।
अपने मताधिकार पर गर्व करना चाहिए
अग्रोहा चौक पर पहुंचने पर व्यापार मंडल के द्वारा दोनों भाई बहन का स्वागत किया गया। सुखराम स्कूल कालीरावण में 9th क्लास में पढ़ रहे 13 वर्षीय अंकुश और 11 वर्षीय छठी कक्षा की छात्रा पारुल ने बताया कि देश के बेहतर भविष्य के लिए अनिवार्य तौर पर मतदान करने का लोगों से आग्रह कर रहें हैं।
अंकुश ने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही अपने मत का महत्व समझ सकता है। मतदान करने में जो लोग रुचि नहीं रखते हैं, उन्हें यह समझने की जरूरत है कि हर भारतीय को अपने मताधिकार पर गर्व करना चाहिए। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता को अपना मतदान करना चाहिए। इस दौरान युवा मतदाताओं को भी मतदान के लिए उत्साहित किया गया।
बिना लालच के करे मतदान
पारुल ने अग्रोहा चौक पर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने लोकतंत्र का गौरव कायम रखने के लिए समझदारी और नैतिक आधार पर बिना किसी लालच या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। लोकतांत्रिक देश में मत का प्रयोग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया के साथ संवैधानिक अधिकार भी है। इसलिए मत का प्रयोग करना अपना नैतिक कर्तव्य समझें।
अग्रोहा के हुड्डा स्कूल के निदेशक नरेंद्र हुड्डा, सुनील बेनीवाल, मास्टर लाल सिंह, विनोद गोल्डी मीरपुर, अजीत सिहाग शिवानी ने दोनों छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों का मतदान के प्रति जागरूकता प्रयास सराहनीय है। सभी लोगों को 25 मई चुनाव के दिन अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए।
[ad_2]
Source link