अजित सिंह
सोनभद्र :
*धड़ल्ले से जारी है अवैध खनन और परिवहन, जिम्मेदार भी बने हुए हैं मूक-बधिर
सोनभद्र। सूबे को सर्वाधिक राजस्व प्रदान करने वाले सोनभद्र में अवैध खनन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि सीएम से लगाए शासन-प्रशासन के आदेश निर्देश को दरकिनार कर ठेंगा दिखाते आ रहें खनन माफिया बेपरवाह होकर धड़ल्ले से अवैध खनन और परिवहन को अंजाम देते हुए आ रहे हैं। ओबरा, चोपन, डाला से लेकर जिले में चारों ओर अवैध खनन परिवहन को होता हुआ देखा जा सकता है। सूबे के सीएम
योगी ने अवैध खनन व अवैध परिवहन को रोकने के लिए लोडिंग पॉइंट्स से ही अंडरलोड माल लादने का आदेश भले ही जारी कर दिया है। लेकिन जिले में ऐसा नहीं रहा है। मुख्यमंत्री के सख्त तेवर के बाद पूरे प्रदेश के खनन इलाकों में हड़कम्प मचा हुआ है। लेकिन जनपद सोनभद्र में न सिर्फ खनन माफिया बल्कि अधिकारी भी बेफिक्र नजर आ रहे हैं। खनन अधिकारी ने व्यापारियों को बुलाकर जिले में ओवरलोड न चलने का फरमान तो सुना दिए हैं लेकिन यह सब महज दिखावा बन कर रह गया है।अवैध खनन की हकीकत किसी से भी छुपी हुई नहीं है। परिवहन की हकीकत देखनी हो तो मारकुंडी में सड़कों के किनारे ट्रकों की लगी लम्बी कतार को देख इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। यह सभी टूकें ओवरलोड हैं और लोकेशन का इंतजार कर रही हैं।ताकि लोकेशन मिलते ही फरार्टा भर सकें। पूर्व में सीएम योगी ने सभी जिले के अधिकारियों को अतिक्रमण को लेकर सख्त निर्देश दिया था कि सड़कों के किनारे वाहन न खड़े हों। लेकिन उनके आदेश की सोनभद्र में धज्जियां उड़ाई जा रही है। सोनभद्र में परिवहन माफिया व प्रशासन का गठजोड़ कितने मजबूती के साथ मिलकर काम कर रहा है। इसकी हकीकत किसी भी मार्ग पर देखा जा सकता है। लोढ़ी खनिज बैरियर पर ट्रकें फरार्टा भरते हुए निकल जा रही हैं। यूं तो ओवरलोड को रोकने के लिए टीम का गठन भी किया गया है, लेकिन चंद गार्डों को लगाकर टीम के बाकी लोग नदारत रहते हैं। और इसी का फायदा उठाकर परिवहन माफिया अपना धंधा बखूबी चला रहे हैं।