रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर ( सोनभद्र ) एनटीपीसी रिहंद ना सिर्फ देश को बिजली बनाकर प्रकाशित करने का कार्य कर रही है अपितु अपने सीएसआर विभाग के माध्यम से अपने परियोजना के आप-पास के क्षेत्रों में निवास कर रहे ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाकर उनके जीवन को उज्ज्वल कर रही है । इसी कड़ी में नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत एनटीपीसी रिहंद में 21 मई से 20 जून 2024 तक बालिका सशक्तिकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष जेम अभियान “सपनों की उड़ान” थीम पर आधारित होगा। बालिका सशक्तिकरण अभियान (GEM) का औपचारिक शुभारंभ परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री पंकज मेदीरत्ता द्वारा 21 मई को तरंग प्रेक्षागृह में किया जाएगा।
बालिका सशक्तिकरण अभियान (GEM) एनटीपीसी के सीएसआर विभाग द्वारा बालिकाओं को सशक्त बनाने की पहल है। GEM-2024 में परियोजना के आस-पास के सरकारी विद्यालयों की 120 बालिकाओं को चयनित किया गया है। एनटीपीसी रिहंद में अब तक कुल 480 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।
बालिका सशक्तिकरण अभियान 4 सप्ताह का एक आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला है जिसमें बालिकाओं के व्यक्तित्व एवं प्रतिभा को निखारने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इस कार्यशाला में बालिकाओं को अकादमिक अध्यापन गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, कम्प्यूटर शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा दैनिक जीवन उपयोगी प्रशिक्षण जैसे- योगा, खेल-कूद, ड्राईंग-पेन्टिग, नृत्य एवं संगीत, आत्मरक्षा, गुड टच एवं बैड टच आदि का ज्ञान प्रदान करते हुये उन्हे जीवन के हर परिस्थिति में जीवन जीने की कला को भी सिखाने का प्रयास किया जाता है।
एनटीपीसी रिहंद केवल बालिका सशक्तिकरण अभियान तक ही सीमित नही है बल्कि बच्चियों के मूल्यांकन के परिणाम एवं शिक्षा के प्रति रुचि को ध्यान में रखते हुये हर जेम तारतम्य में श्रेष्ठ 10 बच्चियों को परियोजना के डीएवी स्कूल में प्रवेश दिलाया जाता है तथा उनकी अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति भी एनटीपीसी द्वारा की जाती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से इन बच्चियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा और ये बच्चियाँ शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण द्वारा जीवन में नित नए आयाम हासिल करेंगी और अपने आस-पास की बालिकाओं को भी उनके जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करेंगी ।।