[ad_1]
पुराने सिक्के बेचने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
भरतपुर की साइबर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पुराने सिक्के बेचने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यक्ति से 3 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की थी। पीड़ित ने जब आरोपी को पैसे देने से मना कर दिया तो, आरोपी ने पुलिस का अधिकारी ब
.
17 मई 2024 को दीपक निवासी गांधी चौक भितरवाड़ी कस्बा बयाना ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि, उसने सोशल मीडिया पर पुराने सिक्के बेचने वाली एक साइट को लॉग इन किया। तभी दीपक के पास एक मैसेज आया कि, उसकी 12 लाख रुपये की लॉटरी लगी है। कुछ देर बाद दीपक के पास फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को पुलिस का अधिकारी बताया। जिसके बाद व्यक्ति ने दीपक को डराया धमकाया और उससे ऑनलाइन पैसे डलवाये।
व्यक्ति बार-बार दीपक को फोन करने लगा और, उसे धमकियां देकर उससे पैसे ऐंठता रहा। ऐसे करके आरोपी ने दीपक से 3 लाख 50 हजार रुपये ऐंठ लिए, साइबर थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के नंबर की लोकेशन ट्रेस की, जो डीग जिले के गोपालगढ़ थाना इलाके में बता रही थी। आज पुलिस ने बलदेव सिंह निवासी खानपुर थाना गोपालगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Source link