[ad_1]
चतरा लोकसभा में कल होंगे मतदान, तैयारियां पूरी
लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन के लिए मतदान कर्मियों का दल सामग्री कोषांग, चतरा कालेज से इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम के लिये रवाना हो गया। मतदान इलेक्शन A कर्मी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम तक इंटरमीडिएट स
.
रात यहीं पर बिताएंगे और सोमवार को तड़के सुबह अपने- अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगे। मतदान कर्मी सोमवार की सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मतदान कराएंगे और उसके बाद वापस लौट जाएंगे।
16 लाख 89 हजार 926 वोटर देंगे वोट
जिले के चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्रों के कुल 8,00,720 मतदाताओं के लिए कुल 894 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यह मतदान केंद्र 613 भवनों में हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि पूरे संसदीय क्षेत्र में 16 लाख 89 हजार 926 मतदाता हैं। जिसमें 8 लाख 61 हजार 959 पुरुष और 8 लाख 27 हजार 965 महिला मतदाता समेत दो थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
इसी प्रकार 73-मनिका विधानसभा में कुल पुरूष मतदाता 1 लाख 30 हजार 573, महिला मतदाता 1 लाख 29 हजार 630 हैं, वहीं 74-लातेहार में पुरूष मतदाता के रूप में 1 लाख 55 हजार 350 व महिला मतदाता 1 लाख 51 हजार 588 लोग वोट कास्ट करेंगे।
इसके अलावे 75-पांकी विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 65 हजार 384 पुरुष व 1 लाख 56 हजार 679 महिला मतदाता मतदान करेंगे। इन वोटरों के लिए चतरा संसदीय क्षेत्र के पांकी, मणिका, लातेहार, सिमरिया और चतरा विधानसभा क्षेत्रों में 1899 मतदान केंद्र बनाए है।
उग्रवाद प्रभावित बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित 32 मतदान केंद्रों के लिये एक दिन पहले मतदान कर्मियों को पारा मिलिट्री फोर्स व जिला बल के जवानों के साथ रवाना किया गया था।
उन्होंने बताया कि चतरा जिले के अंतर्गत पड़ने वाले चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में अति नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की संख्या 32 है। जिसमे चतरा विधानसभा क्षेत्र में आठ और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 24 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र हैं।
इसके अलावा अन्य सभी मतदान केंद्रों पर आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कर्मियों का दल रवाना हो रहा है। सभी मतदान कर्मी मतदान इंटरमीडिएट केंद्रों पर रात बिताएंगे।
जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया है। इंटरनेट स्ट्रांग रूम व मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है।
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए 48 माइक्रो आब्जर्वर लगाए गए हैं। वहीं करीब 4200 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। सुरक्षा का बेहतर और हर संभव प्रबंध किया गया है।
मौके पर सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल व अपर समाहर्ता अरविंद कुमार समेत अधिकारी उपस्थित थे।
चतरा में 295 बूथ ऐसे, जहां एक हजार से अधिक मतदाता
डीईओ के अनुसार एक हजार से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर एक अतिरिक्त मतदान कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि चतरा जिले में एक हजार से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों की संख्या 295 है।
इन मतदान केंद्रों पर बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जनरेटर भी उपलब्ध रहेगा। ताकि अंधेरा छाने पर मतदान की प्रक्रिया में किसी तरह का कोई व्यवधान ना पड़े। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग इस बात के लिए बेहद गंभीर है कि किसी भी मतदाता को मतदान करने में किसी तरह की कोई असुविधा न हो। ताकि जिले का मतदान का प्रतिशत सर्वाधिक रहे।
डीसी ने यह भी बताया कि चतरा जिला में पांच यूनिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। ऐसे मतदान केंद्रों का चयन कर लिया गया है। उपायुक्त ने बताया है कि चतरा जिला के कान्हाचट्टी प्रखंड के गडिया, अमकुद्दर, सहोर, मतदान केंद्र को यूनिक मतदान केंद्र का दर्जा दिया गया है। सभी यूनिक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। ऐसे मतदान केंद्रों से टेंट, बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था, पीने का पानी आदि सुविधाएं रहेगी।
[ad_2]
Source link