[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड पहुंचे। सोमवार को यहां लोकसभा की तीन सीटों पर चुनाव होने हैं। जमशेदपुर में पीएम मोदी ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नोटों के पहाड़ वाले रुपए वह गरीबों को वापस लौटा देंगे। पीएम ने बताया कि इसके लिए वह कानूनी सलाह ले रहे हैं और ये पैसे सरकारी तिजोरी में नहीं जाएंगे। लेकिन स्पीच के दौरान एक दिलचस्प चीज भी देखने को मिली। पीएम मोदी ने कई बच्चों से उनका नाम और पता मांगा। साथ में उन्होंने बच्चों से एक वादा भी किया।
नाम-पता क्यों मांगने लगे पीएम मोदी
दरअसल, पीएम मोदी की जनसभा में कई बच्चे भी पहुंचे थे। उन बच्चों ने प्रधानमंत्री की तस्वीर बनाई थी। वे हाथ उठाकर पीएम मोदी को अपनी बनाई हुई तस्वीरें दिखाने की कोशिश कर रहे थे। इस पर पीएम मोदी ने स्पीच रोक कर बीच में कहा, ‘यहां एक बेटी एक बढ़िया चित्र बनाकर लाई है। वहां एक नौजवान भी चित्र लेकर आए हैं। जरा एसपीजी वाले उनसे चित्र ले लें। वह दूसरा एक नौजवान भी लेकर आया है। कलेक्ट कर लीजिए बच्चों की इन तस्वीरों को।’
एक वादा भी किया
पीएम अभी स्पीच दे ही रहे थे कि उन्हें कुछ और बच्चे दिखे जिनके हाथों में उनकी तस्वीरें थीं। पीए मोदी ने भाषण रोक कर दोबारा कहा, ‘बेटी… आप तस्वीर लेकर हाथ ऊपर करके खड़ी हो, थक जाओगी। जरा बेटी की तस्वीर भी एसपीजी वाले ले लेना।’ पीएम ने तस्वीर लेकर आए सभी बच्चों से कहा, ‘तस्वीर के पीछे अपना नाम और पता आराम से लिखो और मेरे एसपीजी के साथियों को दे देना। मैं आप सभी लोगों को चिट्ठी लिखूंगा।’
गरीबों को लौटा दूंगा नोटों के पहाड़ वाले पैसे: पीएम मोदी
दरअसल, कुछ दिनों पहले चंपाई सोरेन सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर के ठिकानों से ईडी ने करोड़ों रुपए बरामद किए थे। वहीं कुछ महीनों पहले कांग्रेस नेता धीरज साहू के ठिकानों से भी ‘नोटों का पहाड़’ बरामद हुआ था। इसे लेकर पीएम मोदी ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जाएगा कि ये पैसे किसके हैं। पता चल जाने के बाद नोटों के पहाड़ वाले पैसे गरीबों को वापस लौटा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए वह कानूनी सलाह ले रहे हैं। यहां क्लिक कर डिटेल में जानिए कि पीएम मोदी ने क्या-क्या बोला…
[ad_2]
Source link