[ad_1]
फरीदाबाद में भाजपा रैली में बोलते हुए पूर्व मंत्री अवतार भड़ाना।
हरियाणा के फरीदाबाद में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के लिए वोट मांगने पहुंचे। उन्होंने एनआईटी विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इसी दौरान पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना भी पहुंचे थे। वे
.
फरीदाबाद में भाजपा ने NIT विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया था। इसमें मुख्यतिथि के रूप उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पहुंचे। धामी भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर के लिए वोट मांगने आए। वहां पर खुद भाजपा प्रत्याशी गुर्जर नहीं पहुंचे।
पूर्व मंत्री करतार भड़ाना पहुंचे तो मंच पर ज़िला अध्यक्ष राज कुमार वोहरा को सीट नहीं मिली। उन्होंने इस पर संबोधन के दौरान पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना को स्टेज पर ही जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि जो भी अतिथि आए हैं, उन्हें सीट पहले देनी चाहिए थी। चाहे फिर आयोजक को खुद ही क्यों न खड़ा होना पड़े। अभी भी आयोजक ने गलती की है कि बैठने की जगह नहीं रखी।
करतार भड़ाना ने कहा कि 22 मई को मेरी रैली मे आना आप देखेंगे कि मैं खुद नीचे जनता के साथ बैठा हुआ मिलूंगा।
पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना से इस बारे सवाल किया गया तो उन्होंने गोल मोल जवान देते हुए कहा कि उनकी ऐसी कोई नाराज़गी नहीं हैं। वे तो भाजपा में हमे ताक़त देने आए हैं और उसका फ़ायदा निश्चित तौर पर सभी को देखने को मिलेगा।
जब पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर के न आने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि आज उनके बहुत सारे कार्यक्रम थे। इसके कारण वे आज यहां नहीं पहुंच पाए।
[ad_2]
Source link