[ad_1]
पेट्रोल पंप पर आग से बड़ा हादसा टला
गर्मी बढ़ने के साथ ही कोटा में आग की घटनाएं भी होने लगी है। शनिवार देर रात को रायपुरा इलाके में आग लग गई। आग तेजी से पास ही स्थित पेट्रोल पंप की तरफ बढ़ रही थी। सूचना पर दमकल की गाडियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आ
.
आग झाड़ियों में लगी और तेजी से फैलने लगी। रात को तेज हवा चलने की वजह से आग तेजी से फैल रही थी। लोगों ने आग लगने की जानकारी पुलिस को दी। जहां से दमकल कर्मियों को जानकारी दी गई। जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग तेजी से फैलते हुए पास ही स्थित पेट्रोल पंप की तरफ बढ़ रही थी। दो दमकलों ने पेट्रोल पंप की तरफ से आग को बुझाना शुरू किया और दो दमकलों ने वन के पास से आग को बुझाना शुरू किया।
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया जा सका। एक घंटे में पूरी तरह से आग को काबू में कर लिया गया था। अमजद खान ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, पेट्रोल पंप तक अगर आग की लपटे पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग का कारण तेज गर्मी में सूखी झाडियों में आग लगना माना जा रहा है।
[ad_2]
Source link