[ad_1]
हादसा होता देख आरोपी ट्रैवलर चालक नीचे कूद गया था (प्रतीकात्मक)।
हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड पर पुलिस लाइन के पास नेशनल हाइवे 44 पर एक हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैवलर बस सड़क किनारे खड़े खराब लोडिंग ऑटो से जा टकराई। हादसा होता देख बस चालक खिड़की खोलकर नीचे कूद गया था। वहीं, बस में बैठे एक छात्र की मौत हो
.
सेक्टर 29 थाना पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।
प्रेक्टिकल पेपर देकर लौट रहे थे छात्र
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में छात्रा शालू त्यागी ने बताया कि वह गली नंबर 7, अशोक नगर, दिल्ली की रहने वाली है। 18 मई की सुबह वह अपना प्रेक्टिकल पेपर देने के लिए कैथल के राजौंद स्थित एक कॉलेज गई थी। उसके साथ एक ट्रैवलर बस में अन्य छात्राएं भी मौजूद थी। बस चालक बहुत तेज गति व लापरवाही से बस को चला रहा था।
जब वे पानीपत में GT रोड पर पहुंचे, तो उनकी बस के ड्राइवर मुख्तयार अहमद ने बस को बड़ी तेज रफ्तार, गफलत व लापरवाही से कट मारा। उसे सभी ने समझाया भी। इसके बाद भी वह नहीं माना। शाम करीब साढ़े 4 बजे जब बस पानीपत पुलिस लाइन से दिल्ली की तरफ आज रही थी, तो यहां भी बस चालक ने बहुत तेज गति से चलाकर बस का कट मारा।
जिससे बस जीटी रोड पर खराब खड़े एक लोडिंग वाहन में जा टकराई। जिससे बस में बैठे मैनेजर मनीष शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा, निवासी B ब्लाक, विकास कुंज, गाजियाबाद यूपी को काफी गंभीर चोट लगी। मनीष के अलावा भी अन्य छात्राओं को काफी छोटे लगी। सभी को नजदीकी एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मैनेजर मनीष को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी लड़कियों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया।
[ad_2]
Source link