[ad_1]
घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में जयपुर से गए पति-पत्नी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। आतंकवादियों ने येनार इलाके में उनके ऊपर फायरिंग कर दी, इस हमले में दोनों घायल हो गए हैं, उन्हें कश्मीर के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसमें एक की हालत गंभीर
.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने अनंतनाग के येनार में जयपुर की रहने वालीं फरहा और उनके पति तबरेज पर गोली चलाई है। फिलहाल पूरा इलाका सील कर दिया गया है। जयपुर में रहने वाले परिजनों के मुताबिक फरहा और तबरेज जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके के रहने वाले हैं। तीन-चार दिन पहले जयपुर से करीब 50 लोगों का एक ग्रुप कश्मीर घूमने गया था। आज कश्मीर में दो हमले हुए हैं। अनंतनाग के अलावा शोपियां भी एक आतंकवादी हमला हुआ है। दोनों हमले एक घंटे के अंदर हुए।
हमले में घायल तबरेज के परिवार वालों के मुताबिक तबरेज जयपुर में प्रॉपर्टी का काम करते हैं और फरहा हाउस वाइफ हैं। इस कश्मीर टूर में उनके साथ उनके दो छोटे बच्चे भी गए थे, वे किस हालत में हैं, फिलहाल ये पता नहीं लग पाया है।
फरहा अपने पति तबरेज और बच्चों के साथ तीन से चार दिन पहले ही कश्मीर घूमने गई थीं।
फरहा के पति तबरेज की हालत गंभीर बताई जा रही है।
4 मई को एयरफोर्स जवानों पर हमला हुआ था
इससे पहले 4 मई को पुंछ में एयरफोर्स जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें एक जवान शहीद हो गया था। हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया था।
हमला पुंछ के शाहसितार इलाके में हुआ था। आतंकियों ने सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर भारी फायरिंग की थी। इसमें से एक वाहन एयरफोर्स का था। दोनों गाड़ियां सनाई टॉप जा रही थीं। आतंकियों की गोलियां वाहन के सामने और साइड वाले शीशे को पार कर गईं थीं।
सेना के सूत्रों के मुताबिक, घटना वाले इलाके में एयरफोर्स की गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं। इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। एयरफोर्स ने X पर बताया कि हमारे जवानों ने भी आतंकियों पर जवाबी फायरिंग की। पूरी खबर पढ़ें
आतंकियों ने जो गोलियां चलाई थीं। जिसके निशान ट्रक के सामने लगे ग्लास पर देखे जा सकते हैं।
अनंतनाग में गैर कश्मीरी को आतंकियों ने गोली मारी, बिहार के शंकर शाह की इलाज के दौरान मौत
कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में 17 अप्रैल की शाम बिहार के रहने वाले शंकर शाह को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शंकर के पेट और गर्दन में गोलियां लगी थीं। गंभीर हालत में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इससे पहले 8 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के पदपावन में आतंकियों ने गैर कश्मीरी स्थानीय ड्राइवर परमजीत सिंह को गोली मारी थी। वह दिल्ली का रहने वाला था। आतंकियों ने परमजीत पर उस वक्त हमला किया था जब वह अपने ड्यूटी पर था। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से भाग निकले थे।
जम्मू और कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों के लिए 5 चरणों में वोटिंग होनी है। पहले फेज में 19 अप्रैल को उधमपुर सीट, दूसरे फेज में 26 अप्रैल को जम्मू, तीसरे फेज में 7 मई को अनंतनाग, चौथे फेज में 13 मई को श्रीनगर और पांचवें फेज में 20 मई को बारामूला में वोटिंग होगी। पूरी खबर पढ़ें…
पिछले 2 साल में आतंकियों की टारगेट किलिंग की अन्य घटनाएं…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 7 फरवरी 2024 को आतंकियों ने हब्बा कदल इलाके में सिख समुदाय के दो लोगों को AK-47 राइफल से गोली मारी दी थी। अमृतसर के रहने वाले अमृत पाल (31) की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं अमृतसर के ही रहने वाले रोहित (25) को पेट के बायीं तरफ गोली लगी थी। जिनकी अगले दिन इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
26 फरवरी 2023 की सुबह आतंकियों ने पुलवामा में एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या कर दी थी। वो अपने गांव में गार्ड का काम करते थे। सुबह के वक्त वह ड्यूटी से लौट रहे थे। तभी आतंकियों ने उन पर फायरिंग की थी।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 29 मई 2023 को आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मरने वाले की पहचान दीपक कुमार (दीपू) के रूप में हुई थी।
दीपक जम्मू के उधमपुर का रहने वाला था और अनंतनाग के जंगलात मंडी में सर्कस मेले में काम करता था। वह नगर से पानी लेने गया, तभी आतंकियों ने उसे बहुत पास से गोली मार दी।
उसके भाई ने बताया था कि 26 साल का दीपक परिवार में इकलौता कमाने वाला था। घटना के एक दिन पहले ही उससे फोन पर बात हुई थी। उसने कहा था कि घर खर्च के लिए कुछ पैसे भेजेगा।
भाई ने कहा कि पिछले चार साल से मेरी आंखें खराब हैं। मेरे पिता को दिखाई नहीं देता है, वे काम नहीं कर सकते। हम न्याय चाहते हैं। वारदात के विरोध में अनंतनाग सिविल सोसाइटी ने अनंतनाग में विरोध प्रदर्शन किया था।
[ad_2]
Source link