[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर हुई अभद्रता के मामले में अब बीजेपी पूरी तरह से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गई है। बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में इस मामले को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन केजरीवाल के आवास के सामने किया गया है। इस दौरान महिलाओं ने AAP सांसद स्वाति मालीवाल के लिए इंसाफ की मांग करते हुए अरविंद केजरीवाल पर FIR दर्ज करवाने की मांग की है। इसके अलावा प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सीएम केजरीवाल का इस्तीफा भी मांगा है।
बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं के हाथ में कई तरह के पोस्टर थे। इन पोस्टरों पर ‘केजरीवाल इस्तीफा दो’, ‘महिलाओं का जो करेगा अपमान, नहीं चलेगी वो सरकार’ समेत कई अन्य तरह के स्लोगन लिखे गए थे। यह महिलाएं केजरीवाल के खिलाफ लगातार नारे लगा रही थीं।
वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा आरोप
महिला कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन को लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘दिल्ली की यह बहनें अपनी एक और बहन की लड़ाई और उसके सम्मान के लिए सड़क पर उतरी हैं। दिल्ली महिला आय़ोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल लगातार महिलाओं की सुरक्षा की बात करती हैं और वो खुद सुरक्षित नहीं हैं, और वो भी सीएम के आवास पर। ऐसे में आप दिल्ली की हालत को समझ सकते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री चुप हैं। सीएम आवास के घर जो कुछ भी हुआ उसके पीछे एक बड़ी साजिश है। अगर पुलिस जांच करती हैं तो बड़ी बातें सामने आएंगी।’
स्वाति मालीवाल के पूर्व पति का बड़ा दावा
इधर स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने इस बीच बड़ा दावा करते हुए कहा है कि सीएम हाउस में केजरीवाल के ओएसडी बिभव कुमार ने स्वाति के साथ मारपीट की है और इस बारे में सीएम को भी पता है। उन्होंने कहा था कि आप नेता संजय सिंह कैमरे के सामने ऐक्टिंग कर रहे हैं और उन्हें इसके बार में सबकुछ पता है।
AAP सांसद संजय सिंह ने क्या कहा था
आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की यह घटना सोमवार सुबह की है। लेकिन इसे लेकर आम आदमी पार्टी काफी देर तक चुप रही। मंगलवार को आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि सीएम आवास पर ओएसडी बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ जो कुछ भी किया उसपर सीएम केजरीवाल ने खुद संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
[ad_2]
Source link