[ad_1]
मथुरापुर में आज से उर्स का आगाज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आज से आगाज हो रहा है। उर्स में शिरकत के लिए देश-विदेश से जायरीन की आमद से दरगाह आला हजरत का नजारा बदल गया है। दरगाह और आसपास के इलाकों में भी रौनक छाने लगी है। जायरीन आला हजरत और ताजुश्शरिया की दरगाह पर सलामी पेश कर दुआएं मांग रहे हैं।
जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उर्स प्रभारी सलमान हसन खान (सलमान मियां) ने बताया कि ताजुश्शरिया का छठवां दो दिवसीय उर्स बुधवार को परचम कुशाई की रस्म से शुरू होने जा रहा है। उर्स के सारे कार्यक्रम काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खान कादरी की सरपरस्ती व सदारत में होंगे। प्रशासन की ओर से भी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं, ताकि जायरीन को कोई परेशानी न हो।
जमात रजा-ए-मुस्तफा के महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने बताया कि बुधवार को सुबह छह बजे खानकाह ताजुश्शरिया पर कुरान ख्वानी होगी। नातो मनकबत के बाद परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। रात में मथुरापुर स्थित जामीयतुर्रजा में उलमा व मशाईख की तकरीर होगी। देर रात 1:40 बजे मुफ्ती आजम हिंद का कुल शरीफ होगा। मथुरापुर जाने के लिए सिटी स्टेशन से बसों की व्यवस्था रहेगी।
[ad_2]
Source link