[ad_1]
हरियाणा के राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस प्रत्याशी दीपेन्द्र हुड्डा ने रोहतक के महम हल्के में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान महम में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर महम में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनता तो ना केवल लाखों लोगों को रोजगार मिलता बल्कि महम दुनिया के नक्शे पर आ जाता। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि हरियाणा से एक-एक कर सारे प्रोजेक्ट जाते रहे और प्रदेश की भाजपा सरकार अपने मुंह पर ताला लगाए बैठी रही। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक के मौजूदा सांसद समेत लोकसभा और राज्य सभा में हरियाणा से 15 में से 14 सांसद सत्ताधारी दल के हैं, लेकिन किसी ने भी हरियाणा के हित की रक्षा के लिए कोई आवाज तक नहीं उठाई। जबकि वे 2014 से लगातार संसद समेत हर फोरम पर आवाज उठाते रहे हैं कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समकक्ष मंजूरशुदा महम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हर हाल में हरियाणा में ही स्थापित किया जाए। प्रजातन्त्र विरोधी ताकतें सिर उठा रही उन्होंने कहा कि 90 के दशक में हुए उपचुनाव में महम चौबीसी ने न सिर्फ सत्ताबल, बाहुबल, धनबल को परास्त किया, बल्कि सत्ता में बैठे लोगों के अहंकार को भी तोड़कर लोकतंत्र की रक्षा की। चुनाव जीतने के लिए सत्ता के तमाम हथकंडे, धांधली फेल हो गई और अहंकारी सत्ता हार गई। आज एक बार फिर संविधान और प्रजातन्त्र विरोधी ताकतें सिर उठा रही हैं, अब समय आ गया है कि समाज का हर वर्ग एकजुट होकर ऐसी ताकतों के खिलाफ मतदान करके संविधान की रक्षा करें। रोजगार व विकास में नंबर वन हरियाणा बेरोजगारी व अपराध में बना अव्वल सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2014 तक जो हरियाणा रोजगार देने में, विकास के हर पैमाने पर नंबर 1 था वो आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, नशा, अपराध, बीजेपी सरकार के अहंकार में नंबर 1 पर जबकि विकास दर में 17वें स्थान पर पहुंच गया है। आज हर घर में एक बेरोजगार है। बेरोजगार युवा नशे की तरफ, अपराध या विदेश की तरफ अपना भविष्य तलाशने को मजबूर हैं। कहीं किसी की कोई सुनवाई नहीं होती, बीजेपी सरकार में हर वर्ग की अनदेखी हो रही है।
[ad_2]
Source link