[ad_1]
मुरसान के आरबीएस स्कूल में रजिल्ट आने पर खुशियां मनाते छात्र-छात्रा
– फोटो : स्कूल
विस्तार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 13 मई को अचानक दसवीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इस साल भी हाथरस जिले में छात्राओं का दबदबा रहा। कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 88.98 फीसदी व 12वीं का परिणाम 91.97 फीसदी रहा।
परीक्षार्थी बेसब्री से बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे थे। 13 मई को सीबीएसई ने परिणाम घोषित कर दिया। अचानक से जारी किए परिणाम ने सभी को चौंका दिया। आंकड़ों के अनुसार इस साल कक्षा दस की परीक्षा में 3204 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 2851 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस हिसाब से कक्षा दस का परीक्षा परिणाम 88.98 फीसदी रहा। वहीं, कक्षा 12 की परीक्षा में 2777 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 2554 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस प्रकार 12वीं का परीक्षा परिणाम 91.97 फीसदी रहा। अच्छे अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। इस संबंध में सीबीएसई के जिला समन्वयक डॉ. जगदीश शर्मा ने बताया कि कक्षा दस में 2851 परीक्षार्थी पास हुए हैं। 12वीं में 2554 परीक्षार्थी पास हुए हैं।
अचानक परिणाम घोषित होने से चौंक गए परीक्षार्थी
पहले रिजल्ट के 20 मई के बाद आने की सूचना थी। अचानक जारी हुए सीबीएसई के दसवीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम ने परीक्षार्थी को चौंका दिया है। परिणाम देख अच्छे अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। कम अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी मायूस नजर आए।
सीबीएसई के परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अचानक सोमवार को परिणाम घोषित कर दिया गया। इसकी जानकारी परीक्षार्थियों को पहले से नहीं थी। परिणाम घोषित होने की जानकारी मिलने पर अपने साथियों व अध्यापकों से इसकी पुष्टि करने लगे। इंटरनेट पर परिणाम देखने में जुट गए। परीक्षा में पास होने व अच्छे अंक पाने की जानकारी साथियों समेत रिश्तेदारों को देने में जुट गए। इसके बाद शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया।
[ad_2]
Source link