[ad_1]
नई दिल्ली (CBSE 10th 12th Board Result 2024). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल 17,00,041 स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी थी. आपको बता दें कि भारत के अलावा 28 अन्य देशों में भी सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल हैं. भारत में सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों की संख्या 28 हजार से ज्यादा है और विदेशों में 240. सीबीएसई बोर्ड ने भारत के साथ ही विदेशी स्टूडेंट्स का रिजल्ट भी आज ही जारी किया है.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर एक्टिव है. इसके अलावा स्टूडेंट्स डिजिलॉकर (results.digilocker.gov.in) और उमंग ऐप व वेबसाइट (umang.gov.in) पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. लेकिन विदेशी स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने का प्रोसेस अलग है. जानिए विदेश में स्थित सीबीएसई स्कूल के स्टूडेंट्स 10वीं, 12वीं रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास
45 हजार से ज्यादा विदेशी स्टूडेंट्स ने दी थी सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा
विदेशों में स्थित सीबीएसई बोर्ड स्कूलों से 20,355 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी. उनमें से 19,508 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. इस हिसाब से विदेशों में सीबीएसई बोर्ड 12वीं पास प्रतिशत 95.84 फीसदी रहा है (CBSE 12th Pass Percentage). वहीं, 27652 विदेशी स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा दी थी. उनमें से 27267 सफल हुए हैं. विदेश में सीबीएसई बोर्ड पास प्रतिशत 98.61 रहा है.
यह भी पढ़ें- उमंग और डिजिलॉकर पर सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे कैसे चेक करें?
विदेशी स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
विदेश में स्थित सीबीएसई बोर्ड स्कूल से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के रिजल्ट डिजिलॉकर पर एक्टिव कर दिए गए हैं. वह सीबीएसई डिजिलॉकर पेज पर ईमेल के जरिए डिजिटल डॉक्यूमेंट्स हासिल कर सकते हैं. उनकी प्रिंटेड मार्कशीट यानी पासिंग सर्टिफिकेट उन्हें स्कूल से मिलेंगे. ऑनलाइन मोड में सिर्फ प्रोविजनल मार्कशीट ही डाउनलोड की जा सकती है. अन्य जानकारी के लिए स्टूडेंट्स व अभिभावक अपने स्कूल में संपर्क कर सकते हैं.
Tags: 12th results, Cbse board, CBSE board results
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 13:19 IST
[ad_2]
Source link