[ad_1]
नई दिल्लीः फिल्म निर्माता इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला को रिलीज हुए लगभग एक महीना हो गया है, लेकिन यह फिल्म प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर को नेटफ्लिक्स पर शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. हाल ही में कनेक्ट सिने के साथ एक इंटरव्यू में इम्तियाज फिल्म के लिए प्रशंसकों के सवालों के जवाब दे रहे थे और तभी एक दर्शक ने पूछा कि उन्होंने दिलजीत को सिगरेट जलाते हुए दिखाने के लिए एनीमेशन में दिखाया. और फिल्म में ये दिखाने का एक स्मार्ट तरीका था, क्योंकि अभिनेता एक सिख है और उन्हें धूम्रपान करते हुए नहीं देखा जा सकता है.
सवाल का उत्तर देते हुए इम्तियाज अली ने खुलासा किया, ‘मैं कोशिश करता हूं कि मैं अपनी फिल्मों में किसी को धूम्रपान करते हुए न दिखाऊं. मेरी किसी भी फिल्म में आपने किसी को धूम्रपान करते हुए नहीं देखा होगा! इस फिल्म में यह महत्वपूर्ण था, क्योंकि चमकीला ने वास्तव में अपने जीवन में जो किया था उसका यह एक अभिन्न अंग था. इसकी कल्पना नहीं थी, ये सच में हुआ था और ये दिखाना जरूरी था.’ इम्तियाज ने आगे कहा, ‘पंजाब के वे सभी लोग जो चमकीला को जानते थे, वे भी जानते हैं कि उन्होंने ऐसा किया है. उनके लिए, मैं दिलजीत को धूम्रपान करते हुए नहीं दिखाना चाहता था और वो वैसे भी धूम्रपान करेंगे भी नहीं.. तो वो थोड़ी समस्या थी. इसलिए हमने इस कॉमिक बुक जेनरे की तरह सपोर्ट लिया.’
इम्तियाज ने अमर सिंह चमकीला में इसके कई स्पेशल सीन्स में एनीमेशन का उपयोग किया है, जिसमें पंजाब में हिंसा को दर्शाने से लेकर उन्हें छत तोड़ने वाले कलाकार के रूप में ताज पहनाए जाने के सीन शामिल हैं, जहां प्रशंसकों की भीड़ के कारण छतें गिर जाती थीं. उन्होंने कहा, ‘उन्हें छत तोड़ने वाला कलाकार कहा जाता था, जो उनकी सफलता और जश्न का पैमाना था. लेकिन जब आप असल जिंदगी में इसे शूट करेंगे तो यह बेहद दर्दनाक दृश्य होगा, जिसमें सैकड़ों लोग गिरकर खुद को चोट पहुंचा रहे होंगे. हम यह कहकर कैसे उचित ठहराएंगे कि यह अच्छी बात है. वो दर्द बाहर न आए इसके लिए हमने उस पर एनिमेशन का इस्तेमाल किया. तो, कुछ कारण थे कि हमने इसका उपयोग क्यों किया. मैं एक पौराणिक कथा बनाने के लिए सावधान था और मुझे लगा कि यह एक अच्छी शैली है जिसके माध्यम से इसे बनाया जा सकता है.’
बता दें कि अमर सिंह चमकीला इम्तियाज अली की शानदार वापसी साबित हुई है, जो पहले लगातार दो फिल्मों – शाहरुख खान स्टारर जब हैरी मेट सेजल और लव आज काला 2 – के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के कारण बुरे दौर से गुजर रहे थे. लेकिन अब वे अपनी हालिया रिलीज से तारीफें बटोर रहे हैं लेकिन अमर सिंह चमकीला की पहली वाइफ की बेटी ने उनके निर्देशन में तमाम तरह की कमियां निकाली हैं और नाजारगी भी जताई है.
Tags: Bollywood celebrities, Diljit Dosanjh, Imtiaz Ali
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 16:16 IST
[ad_2]
Source link