रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) नधिरा सबस्टेशन के बखरिहवा फीडर की बिजली आपूर्ति कई दिन से बन्द रहने के कारण रविवार को ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया।महुली ,जलजलिया, रजमिलान,नेमना, पिंडारी,जरहा,राजो,पिपरहर, खम्हरिया,लीलाडेवा,महरिकला सहित लगभग तीन दर्जन गांवों में बिजली के अभाव में पेयजल के लिए त्राहि त्राहि मचा हुआ है मोबाइल स्विच ऑफ हो गए हैं गर्मी में जनजीवन प्रभाबित है।रविवार दोपहर महुली गाँव में ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया और विरोध में नारे लगाते हुए कहा की अगर विद्युत आपूर्ति ठीक तरीक़े से नही होगी तो आगामी चुनाव में हम लोग वोट नही करेंगे या नोटा का बटन दबाएंगे ।एकजुट ग्रामीणों में श्याम बाबू,ईश्वरीलाल,बबलू यादव,अवधेश विश्वकर्मा,सत्यनारायण,अशोक कुमार,विनोद यादव,बाबादीन,राधेश्याम गुप्ता,अनिल कुमार,तेतरी देवी,मानमती,सुधेश्वरी,रामनारायण,बद्री सहित दर्जनों लोगों ने कहा की सरकार के मंशा नुसार 18 घण्टा बिजली आपूर्ति गाँवो में कभी नही हुई इलाकाई जेई से शिकायत करने के लिए फोन किया जाता है तो फोन काट दिया जाता है। गाँवो में ट्रांसफार्मर जले है मीटर खराब है विभाग गलत और फर्जी बिल भेज रहा है टोल फ्री नम्बर पर शिकायत के बाद भी कोई सुनने वाला नही है। बिजली आपूर्ति बुधवार से बन्द है गाँवो में पोल टूट गए हैं शिकायत किससे किया जाय यह समझ से परे है एसडीओ का नम्बर बन्द रहता है। बिजली के लिए आजिज ग्रामीणों ने कहा अब की लोकसभा चुनाव में हम लोग नोटा का बटन दबायेगें।इसबाबत एक्सईएन पिपरी सुजीत गुप्ता ने कहा मरम्मत का काम चल रहा है कोशिश है जल्द आपूर्ति बहाल कराई जायेगी।