[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Delhi Weather Report: दिल्ली एनसीआर के इलाकों में शुक्रवार रात को तेज रफ्तार आंधी ने भारी नुकसान किया। तूफानी हवाओं के चलते हुए हादसों में एक युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य घायल हो गए। दिल्ली में शनिवार तड़के तक कुछ इलाकों में बूंदाबांदी देखी गई। इससे मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत बनी रहेगी। खासकर अगले 24 घंटे के दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में बना हुआ है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिमी यूपी और दूसरा दक्षिणी राजस्थान पर मौजूद है। इससे उत्तर पश्चिमी भारत में मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 12 मई को दिल्ली में गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
IMD का कहना है कि दिल्ली में 15 मई तक बादलों की आवाजाही देखी जाएगी। दिल्ली वालों को मंगलवार तक गर्मी से कुछ राहत रहेगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहेगा। इसके बाद 16 मई से दिल्ली में एक बार फिर तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी और लोगों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी। दिल्ली में 18 मई तक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 17 और 18 मई को हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है।
[ad_2]
Source link