[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘ही मैन’ धर्मेंद्र ने साल 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि इस फिल्म से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई थी. बहुत कम लोग जानते हैं इस फिल्म में धर्मेंद्र को महज 51 रुपए फीस मिली थी.
धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत में ‘सूरत और सीरत’, ‘बंदिनी’, ‘दुल्हन एक रात’ की जैसी फिल्मों में काम किया था. लेकिन एक्टिंग की दुनिया में पहचान उन्हें फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से मिली. ये धर्मेंद्र के करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई थी. साल 1960 में बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा. आज उम्र के इस पड़ाव पर भी वह हिट फिल्मों में नजर आ रहे हैं.
डेब्यू फिल्म से मिली सिर्फ 51 रुपए फीस!
धर्मेंद्र ने अपनी पहली फिल्म की फीस से जुड़ा किस्सा रिएलिटी शो डांस दीवाने 3 के दौरान बताया था. इस शो में वह बतौर गेस्ट नजर आए थे. धर्मेंद्र जी का कहना था- ‘मैं फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे के लिए सिलेक्ट किया गया, मुझे फिल्म के लिए बुलाया गया. मैं जहां पहुंचा वहां तीन कैबिन थे, तो मैं बीच वाले में जाकर बैठ गया और सुनने लगा कि क्या देंगे मुझे. तब सभी ने 17-17 रुपए निकाले और मुझे 51 रुपए दे दिए. एक्टर ने इस बात का भी जिक्र किया वह उन 51 रुपए को अपने लिए लकी मानते हैं.’
बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई थी पहली फिल्म
धर्मेंद्र की वो डेब्यू फिल्म थी ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’. इस फिल्म से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. साल 1964 में आई राजेंद्र कुमार की फिल्म आई मिलन की बेला में धर्मेंद्र ने विलेन का किरदार निभाया था. इस फिल्म से उन्हें बड़ी पहचान मिली. वह रातों रात स्टार बन गए थे. लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने ग्रे-शेड वाली भूमिकाएं जरूर निभाईं. लेकिन नेगेटिव रोल नहीं निभाए.
बता दें कि धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार साल 2023 में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे.
Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Dharmendra
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 07:47 IST
[ad_2]
Source link