[ad_1]
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पलामू में पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी के पुत्र दिलीप सिंह नामधारी, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के भाई धनंजय त्रिपाठी, नंद गोपाल त्रिपाठी, व्यवसाई रामदास साहू, भाजपा नेता विभाकर नारायण पांडेय, एसडीओ ऑफिस के सहायक सूरज कुमार राम सहित 320 आर्म्स लाइसेंस धारियों का लाइसेंस जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने रद्द कर दिया है। आर्म्स लाइसेंस कैंसिल होने वालों में सरकारी सेवक में उच्च अधिकारी से लेकर सहायक तक शामिल हैं। साथ ही राजनेता, नेता के परिवार के सदस्य, व्यवसायियों अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के हथियार का भी लाइसेंस रद्द किया गया। जिले में 1457 आर्म्स लाइसेंस धारी थे। जिसमें से 41 को सुरक्षा समिति की बैठक में आर्म्स जमा करने से छूट दिया गया है। 320 ऐसे लाइसेंसधारी रहे जिन्होंने अपने शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया, शस्त्र को स्थानीय थाने में भी जमा नहीं कराया और ना ही जमा से विमुक्ति हेतु स्क्रीनिंग समिति के बैठकों में आवेदन दिया था। नियम का पालन नहीं करने वाले सभी आर्म्स लाइसेंसधारियों को लाइसेंस रद्द किए जाने का आदेश पत्र जिला शस्त्र शाखा से जारी किया गया है। पलामू में आर्म्स के शौकीन ढेरों लोग हैं। जो किसी भी तरह आर्म्स लाइसेंस लेने का जुगाड़ बनाने में लगे रहते हैं। सरकारी कर्मी भी आर्म्स लाइसेंस लेने में यहां पीछे नहीं रहते हैं। डीसी ने जिनका लाइसेंस कैसिल किया है उसमें अवधेश उपाध्याय, डीएसपी कन्हैया सिंह, हीरालाल, सार्जेंट मेजर टीके झा, अनीश मोमित कुजूर, आरक्षी, इंस्पेक्टर, एक्साइज मजिस्ट्रेट, एसडीओ सुधीर कुमार दास, एसडीओ कार्यालय के सहायक सूरज कुमार राम, बैंक मैनेजर, टाइगर प्रोजेक्ट के अधिकारी, बिजली विभाग के एसडीओ, शहर थाना में थाना प्रभारी रहे आदिकांत महतो, चैनपुर थाना प्रभारी रहे प्रमोद सिंह सहित अलग – अलग विभाग के 50 अधिकारी और कर्मी हैं।
[ad_2]
Source link