[ad_1]
Afghanistan Floods: सऊदी अरब और यूएई के बाद अब अफगानिस्तान बाढ़ की चपेट में है. संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन ने एएफपी को बताया कि शुक्रवार को भारी बारिश के कारण बगलान प्रांत में 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है. संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि इस तबाही में हजारों घरों को भी नुकसान हुआ है. भारी संख्या घर या तो नष्ट हो गए हैं या क्षतिग्रस्त हो गए.
संयुक्त राष्ट्र ने यह जानकारी एएफपी को शनिवार को दी. इसके अलावा बागलान प्रांत के प्राकृतिक आपदा प्रतिक्रिया प्रमुख हेदायतुल्ला हमदर्द ने टोलो न्यूज को बताया कि बुर्का, नाहरीन और मध्य बागलान जिलों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. हेदायतुल्ला हमदर्द ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है. दर्जनों लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. हेदायतुल्ला ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
शवों को भेजा गया केंद्रीय अस्पताल
इस बीच, तालिबान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान ने बताया कि बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच गए हैं, रेस्क्यू अभियान जारी है. शराफत जमान ने बताया कि घायलों और शवों को केंद्रीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. इन्होंने कहा कि बाढ़ इतनी भयानक है कि अभी कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी सटीक जानकारी पता नहीं चल सकी है. इसके अलावा इस्मलामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान जारी करके बघलान, बदख्शां, घोर और हेरात जिलों में बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
The recent floods in Baghlan province have caused widespread devastation. According to reports, it has taken numerous lives and destroyed hundreds of homes resulting in displacement. Kindly help the victims by donating 👇🏼https://t.co/vcB5AbI0DF#Baghlan #Afghanistan pic.twitter.com/4kR8nMusDn
— Bashir Gharwal غروال (@bashir_gharwall) May 10, 2024
पिछले महीने भी अफगानिस्तान में आई थी बाढ़
जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि प्रांत और जिले के अधिकारीयों सरकारी संसाधनों के उपयोग के आदेश दिए गए हैं. बयान में देश के लोगों से बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद मुहैया करान की अपील की है. इसी तरह से अफगानिस्तान में पिछले महीने की शुरुआत में भी बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी.
यह भी पढ़ेंः टेस्ला की फैक्ट्री में घुसे 800 प्रदर्शनकारी, गाड़ियां में तोड़फोड़, जानें क्यों किया ऐसा?
[ad_2]
Source link