[ad_1]
गिरि़डीह6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के खुदीसार पंचायत स्थित गुरहा जंगल में शनिवार की सुबह एक युवक का अधजला शव पाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये गिरिडीह भेज दिया।
जंगल में फैल गयी थी बदबू
मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। इस संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह कुछ महिलाएं गुरहा जंगल की ओर गयी थी। इस दौरान उनलोगों को जलने की बदबू आयी। जब महिलाएं उस स्थान पर पहुंची तो वहां एक युवक का अधजला शव पड़ा देखा। शव मिलने की खबर होते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। शव के नाक और मुंह से खून निकला हुआ था और कपड़े पूरी तरह से जला हुआ था।
शव की पहचान मिटाने के उद्देश्य से जलाया गया
संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि इस घटना में शामिल लोग युवक की पहले किसी अन्य स्थान में हत्या कर शव की शिनाख्त मिटाने के लिये जंगल मे लाकर जलाने का प्रयास किया होगा। पुलिस ने शव के समीप से एक माचिस का डब्बा और खाली बोतल बरामद किया है। बोतल मिलने से सम्भावना जताई जा रही है कि बोतल में पेट्रोल लाया गया था। जिसे शव पर डाल कर जलाने का प्रयास किया गया होगा।
शव की अब तक नहीं हुई है पहचान
पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया। परंतु ग्रामीण शव की शिनाख्त नहीं कर सके। बहरहाल डुमरी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
[ad_2]
Source link