[ad_1]
मुंबई. नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अचानक बंद होने की चर्चा पिछले कई दिनों से चल रही है. अब तक इसके 5 एपिसोड आ चुके हैं. और छठा एपिसोड आने वाला है. इस एपिसोड में ‘हीरामंडी’ की कास्ट आ रही है. संभावना जताई जा रही है कि यह शो का आखिरी एपिसोड होगा. इन सबके के बीच ‘द कपिल शर्मा शो’ में कॉमेडियन रहे चंदन प्रभाकर ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि शो के साथ एक्सपेरमेंट करते रहते हैं, लेकिन इसकी गारंटी नहीं होती कि वह चलेगा या नहीं.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की नेटफ्लिक्स पर कमजोर रेटिंग आ रही है. इसलिए इसे बंद किया जा रहा है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. चंदन प्रभाकर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा,“अब टीवी जोन से बाहर निकल कर ओटीटी के लिए कुछ कर रहे हैं, तो एक झिझक भी रहती है टीम में. जब भी हम किसी शो के साथ प्रयोग करते हैं, तो इसकी कोई गारंटी नहीं होती कि वह चलेगा.”
चंदन प्रभाकर ने कहा, “इसे सफल बनाने का कोई फॉर्मूला नहीं है, वो चीजें अपने आप हो जाती हैं. हालांकि, मुझे लगता है कि बहुत जल्द इसकी रेटिंग अच्छी आने लगेगी. लेकिन हां, इसमें निश्चित रूप से समय लगेगा. टीम को जरूर दिमाग में रखना चाहिए कि लोग क्या सोच रहे हैं और क्या कह रहे हैं, क्योंकि लोगों के लिए ही शो बना रहे हैं.”
चंदन प्रभाकर ने आगे कहा, “और अगर लोगों को वह मनोरंजन नहीं मिलता जिसकी उन्हें तलाश है, तो इसका क्या मतलब है?” टीम के साथ अपने पहले के अनुभवों को याद करते हुए, उन्होंने कहा, “शुरुआत में, चीजें सामान्य और एवरेज लगीं, लेकिन वे धीरे-धीरे हर एपिसोड के साथ मजेदार होती गईं. आखिर में सब ठीक हो जाता है. इसलिए, मुझे विश्वास है कि वे इस मौजूदा मुद्दे को भी उचित समय पर हल कर लेंगे.”
चंदन प्रभाकर ने क्लियर किया कि वह ‘द ग्रेट कपिल शर्मा शो’ में काम नहीं करेंगे. उन्होंने खुलासा किया, “मैंने एक प्रोजेक्ट के लिए कमिटमेंट किया है. इसकी अनाउंसमेंट ही जल्द होगी. यही वजह है कि मैंने कपिल के शो से ब्रेक ले लिया. मैं एक ही तरह के रोल अलग होना चाहता था क्योंकि किसी एक चीज़ से जुड़े रहना किसी के दायरे और एनर्जी को सीमित कर सकता है. मैं जीवन में वही कर रहा हूं जो करने की मेरी हमेशा से इच्छा रही है.”
Tags: Comedian, Kapil sharma, The Kapil Sharma Show
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 12:25 IST
[ad_2]
Source link