[ad_1]
आगरा पुलिस ने खोज निकाले 200 मोबाइल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा कमिश्नरेट पुलिस की सर्विलांस सेल ने 3 महीने में गुम हुए 200 मोबाइल ढूंढ निकाले। इनकी कीमत करीब 40 लाख रुपये है। शुक्रवार को मोबाइल उनके मालिकों को दिए गए तो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। किसी का मोबाइल ऑटो तो किसी का बस में सफर करते समय गुम हुआ था।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मोबाइल गुम होने पर यूपीकॉप एप, थाना स्तर और सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज की जाती है। शिकायतकर्ता को मोबाइल नंबर, आईएमईआई नंबर लिखना होता है। सर्विलांस सेल तलाश करती है। पिछले 3 महीने में गुम हुए तकरीबन 200 मोबाइल की तलाश में टीमें लगी थीं। बरामद मोबाइल उनके मालिकों को लौटा दिए गए।
ऑटो में मिला मोबाइल, ओएलएक्स पर बेचा
पुलिस ने बताया कि धनौली की छात्रा का मोबाइल दिसंबर 2023 में गुम हुआ था। पिछले दिनों मोबाइल की लोकेशन मिली। पता चला कि उसे नोएडा में युवक चला रहा था। उसने बताया कि ओएलएक्स पर मोबाइल का विज्ञापन देखा था। मोबाइल बाजार में 22 हजार का था, विक्रेता 10 हजार में दे रहा था। इसलिए वो तैयार हो गया। आगरा में एक युवक आया। उससे रुपये लेने के बाद मोबाइल देकर चला गया।
छोड़ चुके थे उम्मीद
मारुति प्रवासन, शमसाबाद रोड निवासी विकास चतुर्वेदी ने बताया कि एक दिसंबर 2023 को घर से शांति मांगलिक गए थे। टीडीआई मॉल के पास बस में मोबाइल गुम हो गया। उम्मीद छोड़ चुके थे। पुलिस ने मोबाइल दिया तो खुशी मिली।
खुशी का ठिकाना नहीं रहा
बाह निवासी केशव प्रसाद ने बताया कि जनवरी में वाटरवर्क्स से बिजलीघर जाते समय मोबाइल गिर गया था।ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। उन्हें मोबाइल मिलने की उम्मीद नहीं थी। मगर, पुलिस ने दिया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
[ad_2]
Source link