[ad_1]
संवाद कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आज ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। ऐसे में चुनाव आयोग को चाहिए कि वह मतदान के लिए भी ऑनलाइन विकल्प मुहैया कराए। इससे बाहर नौकरी कर रहे लोग भी मतदान कर सकेंगे। बूथ पर जाने से कतराने वाले भी घर बैठे वोट डाल सकेंगे। इसके साथ ही आयोग को मतदान करने वालों के लिए प्रोत्साहन व नहीं करने वालों के लिए दंड का प्रावधान करना चाहिए। तभी मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा।
बरेली में अमर उजाला कार्यालय परिसर में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता विषय पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में विभिन्न पेशे से जुड़ीं महिलाओं ने ये बातें कहीं। महिलाओं ने कहा कि मतदाता जागरूकता के अभियान तभी सफल होंगे, जब हम ‘मेरा मोहल्ला, मेरी जिम्मेदारी’ का संकल्प लेकर चलेंगे। अपने परिवार, कार्यालय और पड़ोस के लोगों को साथ में मतदान केंद्र पर लेकर जाएं। इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।
महिलाओं ने कहा कि सभी अपने पेशे से जुड़े लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। निजी हित त्यागकर राष्ट्रहित में मतदान करें। दूसरे शहरों में नौकरी कर रहे युवा घर आकर लोकतंत्र के पर्व में प्रतिभाग करें। जिसकी अंगुली पर मतदान का निशान नहीं, उसे सरकार पर अंगुली उठाने का अधिकार नहीं है।
[ad_2]
Source link