[ad_1]
पानीपत10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पानीपत 8 मरला चौक।
हरियाणा के पानीपत में दो जगहों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। यहां दोनों जगहों पर बाइक सवार बदमाशों ने वारदात की है। एक जगह फैक्ट्री के कर्मचारी से बाइक, कैश और मोबाइल फोन लूटा। वहीं दूसरी जगह पर टैक्सी ड्राइवर से कार-कैश और मोबाइल फोन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। दोनों मामलों में की शिकायत पीड़ितों ने पुलिस को दी है। संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
केस एक: जीटी रोड पर की वारदात
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में राकेश ने बताया कि वह गांव मछरौली का रहने वाला है। वह एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। 1 मई की रात करीब 11 बजे वह अपनी कंपनी से बाइक पर सवार होकर अपने एक साथी गुड्डू निवासी सिवाह के साथ निकला था। वह गुड्डू को छोड़कर वापस अपने घर की ओर चलने लगा।
रास्ते में उसने जीटी रोड पर्ल ढाबा से आगे संजय गांधी अस्पताल के सामने अपनी बाइक रोक ली। तभी यहां एक बाइक सवार तीन युवक आए। तीनों ने वहां आते ही उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। उससे 10 हजार 400 रुपए कैश व बाइक लूट ली और समालखा की ओर फरार हो गए।
केस दो: घर के नजदीक ड्राइवर को लूटा
मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में आशीष ने बताया कि वह 8 मरला का रहने वाला है। वह ट्रैक्सी ड्राइवर का काम करता है। वह अपनी गाड़ी भी टैक्सी के रूप में चलाता है। 1 मई को वह अपनी गाड़ी लेकर दिल्ली गया था। रात करीब 12 बजे वह वापस लौट रहा था। जब वह घर के नजदीक पावर हाउस आठ मरला रेलवे लाइन के पास पहुंचा, तो वहां उसने गाड़ी रोकी।
लघु शंका करने के बाद वापस कार में बैठने लगा। तभी सामने जाटल रोड की ओर से एक बाइक सवार 4 युवक आए। जिन्होंने बाइक को उसकी गाड़ी के आगे रोका। दो युवकों ने उसकी गाड़ी का दरवाजा पकड़ लिया। दो उसके साथ मारपीट करने लगे।
उसे जबरदस्ती कार से नीचे उतार दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद एक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया और दूसरे ने मोबाइल फोन, 8280 रुपए लूट लिए। इसके बाद उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। उसकी गाड़ी लूट कर बदमाश वहां से फरार हो गए।
[ad_2]
Source link