[ad_1]
बांसवाड़ा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाला रोड पर सड़क पर लगाई गुमटी को हटाते हुए।
शहर में एक बार फिर सौन्दर्य करण को लेकर मुहिम शुरू हो चुकी है। लोकसभा चुनाव के कारण इस पर विराम लग गया था। अब संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने शुक्रवार सुबह से ही खुद मौके पर पहुंचकर मोर्चा सम्भाला। शुरुआत पाला रोड पर अतिक्रमण हटाने से की गई। जहां सबसे पहले रोड पर बैठे सब्जी विक्रेता और ठेलागाड़ी संचालकों को हटा दिया और उन्हें बैठने के लिए दो जगह दी गई। एक नेहरू पार्क और दूसरी नई आबादी सब्जी मंडी। इनको चेतावनी दी है कि अब रोड पर कोई ठेला लगाया तो पूरा सामान जब्त कर लेंगे और चालान बनाया जाएगा। करीब 60 से अधिक सब्जी बेचने वालों को हटाया गया। इस कार्यवाही के दौरान सरस बूथ में भी दूध की बजाय सब्जी बेचने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।इस कार्यवाही के बाद संभागीय आयुक्त क्षेत्र में बड़ी दुकानों पर भी कार्यवाही करने पहुंचे। जिन दुकानों का सामान और बोर्ड सड़क पर पड़ा मिला उसे जब्त कर लिया। साथ ही सभी को अंतिम चेतावनी भी दी कि आगे इससे भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।
– पुराना शहर में फोर व्हीलर पर पाबंदीइस कार्यवाही के साथ
[ad_2]
Source link