[ad_1]
नई दिल्ली: हमास संग जंग लड़ रहे इजराइल ने अब लेबनान में बमबारी कर दी है. दक्षिणी लेबनान में कम से कम दो हवाई हमले हुए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि सोमवार देर रात को तटीय लेबनानी शहर गाजियाह के पास एक क्षेत्र में दो हवाई हमले किए गए. लेबनानी सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया कि ये हमले इजराइल ने किए हैं. इस हमले में 14 लोगों के घायल होने की खबर है. अभी तक मरने वालों की जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, इजरायली सेना के प्रवक्ता का कहना है कि सिडोन के पास हिजबुल्लाह के हथियार डिपो को निशाना बनाया गया.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने इजराइली हवाई हमले में कई तेज आवाजें सुनीं और गाजियाह के चारों ओर से धुएं गुब्बार भी देखे. गाजियाह सिडोन के ठीक दक्षिण में और इज़राइल की सीमा से लगभग 60 किमी (37 मील) उत्तर में स्थित है. बताया गया कि इजराइल के एयरस्ट्राइक में लेबनान का गाजियाह पूरी तरह से धुआं-धुआं हो गया. लोग सहम उठे. इजरायल ने आतंकी समूह हिजबुल्ला को टारगेट किया है.
लेबनानी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि हवाई हमलों ने सिडोन के दक्षिण में एक औद्योगिक क्षेत्र में कारखानों और गोदामों को निशाना बनाया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या निशाना बनाया गया था. सूत्रों में से एक ने कहा कि इस हवाई हमले में कम से कम 14 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकांश सीरियाई कार्यकर्ता हैं. वहीं, इजरायल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि सिडोन के पास हथियार डिपो पर हवाई हमले लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल में लॉन्च किए गए ड्रोन के जवाब में किए गए.
बता दें कि इजराइल दक्षिण लेबनान में सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ लगातार हवाई हमले कर रहा है और उसकी कमर तोड़ रहा है. हिजबुल्लाह के ठिकाने को तबाह करने के लिए इजराइल ने सीमा पार रॉकेट दागे हैं. इजराइल ने सीमांत क्षेत्र के उत्तर में कभी-कभार ही हमले किए हैं. हिजबुल्लाह द्वारा अपने फिलिस्तीनी सहयोगी हमास के समर्थन में इजराइल पर रॉकेट लॉन्च करने के बाद से लेबनान पर इजरायली हमलों में 170 से अधिक हिजबुल्लाह लड़ाके और लगभग तीन दर्जन नागरिक मारे गए हैं.
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 04:00 IST
[ad_2]
Source link