[ad_1]
Bizarre News: कॉलेज जाना किसे पसंद नहीं होता है. कम उम्र में ही कई बच्चे अपने कॉलेज जाने को लेकर कई तरह की प्लानिंग करते हैं. खासकर कॉलेज जाने को लेकर कौन सी गाड़ी होगी या कैसे जाएंगे इस पर जोर रहता है. इसी तरह का एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है.
दरअसल कैलगरी के एक कनाडाई कला छात्र ने वैंकूवर में महंगे किराए से बचने के लिए एक आसान तरीका खोजा है. वह सप्ताह में दो बार कैलगरी से वैंकूवर के लिए फ्लाइट लेता है. प्रति राउंड-ट्रिप उड़ान पर लगभग 150 डॉलर खर्च करता है, जो लगभग 1200 डॉलर प्रति माह (लगभग 1 लाख रुपये) बैठता है. एक स्थानीय समाचार चैनल, न्यूज वैंकूवर के साथ उनकी बातचीत का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 11:51 IST
[ad_2]
Source link