[ad_1]
नई दिल्ली. ‘देख रहा है बिनोद…’ ये वो डायलॉग, जो आज बच्चे के मुंह पर है. इस डायलॉग को अमेजन प्राइम वीडियो की ‘पंचायत’ ने दिया, जिसके 2 बेहद सफल सीजन के बाद फैंस तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. प्राइम वीडियो की कॉमेडी ड्रामा सीरीज, एक साफ-सुथरी और अच्छी पारिवारिक वेब सीरीज जिसके तीसरे सीजन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. तीसरे सीजन की रिलीज डेट को लेकर पिछले काफी समय से सस्पेंस बना हुआ था, जो अब खत्म हो गया है. फुलेरा गांव में फिर उथल-पुथल होनी तय है.
पंचायत 3 मच अवेटेड वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल है. तगड़ी फैन फॉलोइंग के कारण सीरीज को लेकर लगातार बज हुआ है. दो सुपरहिट सीजन के बाद अब तीसरा सीजन भी एंटरटेनमेंट का डोज देने के लिए तैयार है.
5 भाषाओं में होगी रिलीज
पहले दो सीजन के बाद, फुलेरा गांव के भीतर पैदा हो जाने वाली नई चुनौतियों और संघर्षों के चलते ‘पंचायत 3’ एक दिलचस्प मोड़ लेने वाली है. जहां किरदारों की जिंदगी मुश्किलों में उलझी हुई है. ‘द वायरल फीवर’ द्वारा निर्मित ‘पंचायत 3’ को दीपक कुमार मिश्रा ने निर्देशित किया है. नए सीजन का प्रीमियर, विशेष रूप से भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 देशों व क्षेत्रों के अंदर हिंदी में होगा और इसे तमिल, तेलुगु, मलयालम व कन्नड़ में भी डब किया जाएगा. चलिए आपको बताते हैं कब ये सीरीज आप देख सकते हैं.
कब रिलीज होगी सीरीज
पंचायत 3 अपने यूनिक किरदारों के लिए दर्शकों के बीच चर्चा बटोरता है. सचिव जी हो या प्रधान जी, यहां तक कि सीरीज के सपोर्टिंग कैरेक्टर भी अपने ह्यूमर से छाप छोड़ते हैं. सोशल मीडिया पर सीरीज के डायलॉग्स पर खूब मीम्स भी बनते हैं. ‘गजब बेइज्जती है..’ भी पंचायत की ही देन है. अब प्राइम वीडियो ने तीसरे सीजन की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. पंचायत कुछ हफ्तों बाद 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.
फुलेरा गांव में फिर से उथल- पुथल!
पंचायत के पिछले दो सीजन में फुलेरा गांव निवासी अलग- अलग चुनौतियों से जूझते हुए नजर आए थे. अब नए सीजन के साथ सीरीज नया मोड़ लेगी यानी फुलेरा गांव में फिर से उथल- पुथल मचने वाली है. पंचायत 3 के साथ जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका वापसी करेंगे.
लोगों के चेहरे पर खुशी लाएगा तीसरा सीजन
प्राइम वीडियो इंडिया के डाइरेक्टर -कंटेंट लाइसेंसिंग, मनीष मेंघानी का कहना है कि पंचायत सबसे पसंदीदा इंडियन अमेज़ॅन ओरिजिनल्स में शामिल है, जो न केवल भारत के बल्कि दुनिया भर के दर्शकों के मन से जुड़ा हुआ है. दिल को छू लेने वाली इस कॉमेडी की चाहत, इसके भोले-भाले नैरेटिव की वजह से पैदा हुई है जिसकी जड़ें धीमी गति से चलने वाले ग्रामीण जीवन में जमी हुई हैं. यह नैरेटिव, फुलेरा के निवासियों द्वारा झेली जा रही रोजमर्रा की समस्याओं को व्यंग्यात्मक पुट देते हुए, खूब कसकर बुना गया है. तीसरा सीज़न उम्मीद से ज्यादा मनोरंजन प्रदान करता है.
.
Tags: Amazon Prime Video, Web Series
FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 14:51 IST
[ad_2]
Source link