[ad_1]
Indian in Taliban Terrorist Group: अफगान तालिबान ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से एक भारतीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है. तालिबान ने उस शख्स की पहचान उजागर करते हुए बताया कि भारत के केरल का रहने वाला सनाउल इस्लाम संगठन में भर्ती होने आया था, हालांकि भारतीय एजेंसियों ने इस बाबत अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है.
अफगान तालिबान के दावे के मुताबिक उसने सनाउल इस्लाम नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जो कजाकिस्तान होते हुए अफगानिस्तान की राजधानी कंधार पहुंचा था. अफगान तालिबान का आरोप है कि इस व्यक्ति के संबंध आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस से हैं. यह व्यक्ति कुछ आतंकी साजिशों को अंजाम देने के मकसद से अपने आकाओं से मदद लेने पहुंचा था. तालिबान ने यह भी कहा कि हमले के निशाने कहां-कहां है उससे बाबत बात करने कंधार पहुंचा था.
अफगान तालिबान ने खुलासा किया है कि पकड़े गए शख्स के पास से एक भारतीय पासपोर्ट भी बरामद हुआ है. इस पर उसका नाम सनाउल इस्लाम निवासी मल्लापुरम केरल लिखा हुआ है. अफगान तालिबान के दावे के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ के बाद इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है.
आगे की जांच के लिए उसको अफगान तालिबान के खुफिया विभाग जनरल डायरेक्टरेट इंटेलिजेंस को सौंप दिया गया है. अफगान तालिबान की इंटेलीजेंस शाखा अब पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है कि वह किससे मिलने कंधार आया था? उसका मकसद क्या था? कजाकिस्तान में वह किन लोगों से मिला था?
तालिबान इंटेलिजेंस ने बताया कि उसके पास से बरामद मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है और यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि उसने किन-किन लोगों से कब-कब मुलाकात या बात की. फिलहाल भारत की खुफिया एजेंसियों ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.
.
Tags: Aghanistan, Islamic state
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 18:08 IST
[ad_2]
Source link