मिलिन्द कुमार
घोरावल सोनभद्र। स्थानीय तहसील क्षेत्र में वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय ने एक हाइवा को अवैध खनन और परिवहन के चलते सीज कर दिया गया।
सूत्रों की माने तो शिल्पी गांव के सोन नदी से अवैध बालू खनन कर वाहन बिक्री हेतु आ रहा था। फिलहाल बुधवार को की गई कार्रवाई से अवैध खनन और परिवहनकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया गया कि मुखबिर से मिली सूचना पर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घोरावल शिल्पी मार्ग पर दीवा गांव के पास घेरे बंदी कर बुधवार की शाम में नाकाबंदी कर अवैध बालू लदा हाइवा को पकड़ा गया। जिसे वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर में लाकर सीज कर दिया गया।
वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने बताया कि बुधवार को दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि एक हाइवा शिल्पी से अवैध बालू खनन कर अवैध परिवहन कर घोरावल की तरफ जा रहा है। जिसपर टीम गठित कर बुधवार को शाम में घेराबंदी कर दीवा गांव के पास से हाइवा को पकड़ा गया। वाहन को सीज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।