[ad_1]
नई दिल्लीः शाहरुख खान और मकरंद देशपांडे दोनों ही भारतीय सिनेमा में लंबे वक्त से हैं. दोनों ने एक साथ काम भी किया है और हाल ही में मकरंद ने किंग खान के साथ हुई बीते दौर के लम्हों को याद किया है. दरअसल, स्टेज और स्क्रीन पर अनुभवी कलाकार मकरंद देशपांडे ने शाहरुख खान के बारे में किस्से याद किए, जिनके साथ उन्होंने कई साल पहले टेलीविजन सीरीज सर्कस में काम किया था. बाद में उन्होंने फिल्म स्वदेस में साथ काम किया, और फिर एक बार फिर बातचीत की जब मकरंद अपनी फिल्म, shah rukh bola khoobsurat hai tu बना रहे थे जो 2010 में आई थी.
एक इंटरव्यू में मकरंद ने कहा कि उनके प्रोड्यूसर ने कहा था कि अगर वो फिल्म में शाहरुख का एक क्लोज-अप लेने में कामयाब हो जाएं तो उन्हें तुरंत 1 करोड़ रुपये मिल जाएंगे, जो वो फिल्म बनाना चाहते हैं. मकरंद ने इसे एक मौका दिया और सुपरस्टार को संदेश भेजा, जिसने तुरंत जवाब दिया. लल्लनटॉप सिनेमा के साथ एक इंटरव्यू में मकरंद ने याद किया, ‘मैं फिल्म बना रहा था और कोई मेरे लिए पैसे जुटाने में दिलचस्पी रखता था. उन्होंने कहा, ‘क्या आप शाहरुख का क्लोजअप ले सकते हैं? अगर तुम ऐसा करोगे तो मैं तुम्हें 1 करोड़ रुपये दूंगा.’ सोशल मीडिया ने अब स्टार्स को करीब ला दिया है, लेकिन उस समय हमारे और उनके बीच बहुत बड़ा अंतर था. मैंने किसी तरह उनका नंबर हासिल किया और उन्हें एक मैसेज भेजा जिसमें लिखा था, ‘मैं मकरंद हूं, मुझे आपका क्लोज-अप चाहिए.’ मुझे नहीं पता कि उस वक्त उसके हाथ में उसका फोन था या नहीं, क्योंकि उन्होंने हां में तुरंत जवाब दिया था.’
मकरंद ने आगे बताया, ‘शाहरुख ने खुद मेरे पीछे आकर पूछा कि मैं कब शूटिंग करना चाहता हूं. उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं पैसे कहां से जुटा रहा हूं, और उन्होंने कहा, ‘आप कैमरा नहीं लाएंगे, मैं कैमरा लाऊंगा. बस अपना कैमरामैन ले आओ, हम शूट कर देंगे’.और वो शाहरुख हैं, मुझे लगता है. मैंने उनके क्लोज-अप के लिए उनकी कार और उनके कैमरे का इस्तेमाल किया. मकरंद ने एक सेकंड के लिए इस बात पर विचार किया कि वे वर्षों तक शाहरुख के संपर्क में नहीं रहे, भले ही उन्होंने एक साथ शुरुआत की थी.
उन्होंने आगे कहा कि वे सर्कस की शूटिंग के दौरान खुद एक सर्कस मंडली की तरह यात्रा करेंगे और शाम को वे बेहद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे. उन्होंने शाहरुख के बारे में याद करते हुए कहा, ‘वो गेंद को मारते थे तो गेंद चिथड़े-चिथड़े हो जाती थी.’ शो के बाद वे फिर से अलग हो गए, लेकिन 13 साल बाद स्वदेस में फिर से जुड़ गए. उन्होंने आगे कहा, ‘तब तक चीजें बदल चुकी थीं. आशुतोष गोवारिकर ने ऑस्कर- नॉमिनेटिव फिल्म का निर्देशन किया था, शाहरुख किंग खान बन गए थे और मैं थिएटर में चला गया था. लेकिन मुझे सुखदआश्चर्य हुआ, जब शाहरुख मुझसे मिले, तो उन्हें सब कुछ पता था कि मैं क्या कर रहा हूं. इससे मुझे अच्छा महसूस हुआ.’
.
Tags: Bollywood movies, Bollywood news, Shah rukh khan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 18:24 IST
[ad_2]
Source link