[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन इन दिनों वेब सीरीज ‘हीरामंडी ‘द डायमंड: बाजार’ को लेकर चर्चा में है. इसका निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने किया है. इस बीच शेखर सुमन ने यंग स्टार्स पर तंज कसा है. उनका कहना है कि आज के युवा एक्टर्स बहुत जल्द स्टारडम पाना चाहते हैं और इस वजह से वे एयरपोर्ट से लेकर जिम तक, हर जगह दिखने की कोशिश करते हैं.
बॉलीवुड नाऊ को दिए इंटरव्यू में शेखर सुमन ने कहा, ‘बहुत सारे जो युवा कलाकार हैं वे बहुत जल्दी स्टारडम पाना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि रातोंरात सबकुछ मिल जाए. मैं हर जगह दिख जाऊं. हर जगह तारीफ की जाए. रील्स बन रही हैं, इंस्टाग्राम पर हैं, ट्विटर पर हैं. वो दिख-दिखकर परेशान हैं और लोग उन्हें देख-देखकर परेशान हैं. एयरपोर्ट से निकल निकल रहे हैं, तो कभी घर से निकल रहे हैं, फिर जिम से निकल रहे हैं. हर जगह वो ऐसे चौंकते हैं जैसे कि उन्हें पता नहीं है कि वहां पर लोग हैं. वैसे वे लोग उन्हीं के बैठाए हुए होते हैं.’
तीन साल में एक बार दिखते थे दिलीप कुमार
शेखर सुमन ने आगे कहा, ‘उनको ऐसा लगता है कि जो दिखता है वो ही बिकता है. दिलीप साहब तो तीन साल में एक बार दिखते थे, लेकिन वो सबके ज्यादा बिके. आमिर खान सबसे कम दिखते हैं और सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. तो ऐसा कुछ नहीं है कि जो दिखता है वो बिकता है. मेरा मानना है कि जो बिकता है, वो कम दिखता है.’
.
Tags: Adhyayan Suman, Entertainment news., Web Series
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 12:45 IST
[ad_2]
Source link