[ad_1]
जयपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
महेश नगर थाना पुलिस ने शनिवार रात काे गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी पुलिया के पास रात 11 बजे एक्सिडेन्ट के बाद हुए उपद्रव में पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं। घटना काे लेकर राजकार्य में बाधा पहुंचाने व सरकारी संपत्ती में तोडफोड की रिपोर्ट महेश नगर थाने के एएसआई रामपाल जाट ने महेश नगर ने दर्ज करवाई है। महेश नगर सीआई कविता शर्मा ने बताया कि मुकेश चौधरी, उनकी पत्नी रेखा, रमेश व कृष्णा देवी काे आरोपी बनाते हुए पुलिस ने शिकायत दर्ज की हैं। पुलिस कंट्रोल रूम से एक्सीडेट की सूचना मिली थी। इस पर चेतक वाहन पर एएसआई रामपाल, कांस्टेबल दिलीप कुमार, सुभाष चन्द व 112 में हैड कांस्टेबल बृजमोहन, कांस्टेबल अशोक कुमार सैनी त्रिवेणी पुलिया पहुंचे। वहां पर काफी लोगों की भीड इकट्ठी हो रही थी। जिनको समझाईश की गई तो भीड में से एक महिला जोर- जोर से चिल्लाती हुई कह रही थी कि मैं व मेरा पति ई-बाईक से गोपालपुरा बाईपास रोड होते हुए अपने घर आ रहे थे। उसी दौरान त्रिवेणी पुलिया के पास एक कार जिस ने एक एसआई शराब के नशे में बैठ कर कार चला रहा था उस ने पीछे से टक्कर मार दी। कार में एक पुलिस अधिकारी वर्दी में बैठा हुआ भी मिला, पुलिस कर्मियों ने महिला को समझाया। महिला कार के बोनट पर चढ गई। इसके बाद महिला ने 112 पर चढकर तोडफोड की। जिसकी 112 में लगे हुए कैमरो में रिकॉर्डिंग हैं। जिनको पुलिस जाब्ते की मदद से काफी समझाईश की गई लेकिन नहीं मानी। जिस पर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। वहीं बाइक सवार मुकेश चौधरी ने भी एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
[ad_2]
Source link