[ad_1]
नई दिल्ली. अनीस बज्मी बॉलीवुड के वो नामी फिल्म निर्माता, जिन्होंने हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. ‘वेलकम’, ‘नो एंट्री’, ‘सिंह इज किंग’ और हाल ही में ब्लॉकबस्टर ‘भूल भुलैया 2’ जैसी कॉमेडी फिल्मों का निर्देशन कर अनीस को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. क्या आप जानते हैं कि फिल्म निर्माता अनीस बज़्मी, वो शख्स हैं, जिन्होंने पर्दे के पीछे की एबीसी राज कपूर के साथ मिलकर सीखी थी.
फिल्म निर्माता अनीस बज़्मी ने राज कपूर के सहायक के रूप में अपनी शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि वह हिंदी फिल्म आइकन रहे, लेकिन वह बेगद गुस्सैल थे. उनका गुस्सा इतना खराब था कि उन क्रू उनके आगे थर-थर कांपता था.
अनीस बज़्मी पर चिल्लाते थे राज कपूर
अनीस बज़्मी ने 1982 में आई सुपरहिट फिल्म ‘प्रेम रोग’ का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे राज कपूर का गुस्से के कारण फिल्म ‘प्रेम रोग’ की टीम को 3 दिनों के लिए ट्रक में मुंबई से मैसूरु तक की यात्रा करनी पड़ी थी. सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में अनीस ने स्वीकार किया कि महान एक्टर और फिल्म निर्माता राज कपूर अक्सर उन पर चिल्लाते थे. उन्होंने कहा कि उनका डर उनकी टीम के बीच ऐसा था कि लोग उनके साथ किसी 5 स्टार होटल में रुकने के बजाय छोट-मोटे होटलों में रहना पसंद करते थे.
राज कपूर ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन और निर्माण किया है, जिनमें ‘आग’, ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘बूट पॉलिश’, ‘जागते रहो’ और ‘संगम’ शामिल हैं.
जब राज कपूर का हुआ करता था आतंक
ये पूछे जाने पर कि क्या उनके गुस्से के बारे में सभी कहानियां सच हैं, अनीस ने कहा, ‘गुस्सा यह वर्णन करने के लिए एक छोटा सा शब्द है कि वह कैसे हो सकते हैं. उनका ‘आतंक’ हुआ करता था. उन्होंने कहा कि मुझे यह अच्छी तरह याद है. यदि वह बुरे मूड में होता और किसी पर चिल्लाता तो 400 लोगों के मुंह से आवाज नहीं निकलती थी. उन्होंने कहा कि फिल्मों में उनका एक अलग व्यक्तित्व था. अच्छे स्वभाव वाले, लेकिन वास्तविक जीवन में हम सहायक उनसे डरते थे.
अनीस से जब हुई गलती, तो मिली ऐसी सजा
ये पूछे जाने पर कि क्या उन पर कभी वो चिल्लाए है? अनीस ने वो किस्सा सुनाया और कहा- ‘हां… कई बार, हालांकि मैं उनके साथ हवाई जहाज में यात्रा करता था और पांच सितारा होटलों में उनके साथ रुकता था, लेकिन हम सभी सहायक उनके पास रहने से बचने के लिए कम-फैशनेबल आवास में रहना पसंद करते थे. लेकिन एक बार, मुझसे कुछ गलती हो गई. फिर मुझे बताया गया कि मैं उनके साथ विमान में यात्रा नहीं करूंगा बल्कि मैं अन्य सहायकों और सभी लाइटिंग इक्विपमेंट्स के साथ जोंगा (ट्रक) में मुंबई से मैसूर तक यात्रा करूंगा, सफर 1000 किलोमीटर का था, जिसमें हमें तीन दिन लग गए.’
1982 में रिलीज हुई फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
राज कपूर शुरू कर चुके थे शूटिंग
उन्होंने आगे बताया कि जब वह पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि शूटिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हो चुकी है. वे सेट पर पहुंचे, और तभी उन्हें एहसास हुआ, ‘उन्हें (राज कपूर) किसी की जरूरत नहीं है, लेकिन हर किसी को उनकी (राज कपूर) जरूरत है.
‘मैंने राज कपूर विश्वविद्यालय से स्नातक किया है’
अनीस ने कहा कि गुस्सैल स्वभाव के वह थे, लेकिन वह राज कपूर के साथ काम करने के अवसर के लिए हमेशा आभारी रहेंगे. खासकर एक किशोर के रूप में. उन्होंने कहा कि लोग फैंसी स्कूलों से स्नातक होते हैं. मैंने राज कपूर विश्वविद्यालय से स्नातक किया है.
.
Tags: Entertainment news., Raj kapoor
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 15:53 IST
[ad_2]
Source link